Sharmeen Khan
आगरा नेशनल हाईवे से सटे कुंदरकी थाना क्षेत्र के ग्राम हुसैनपुर हमीर में रविवार देर रात बड़ा सड़क हादसा हो गया। बकरा अचानक सड़क पर आ जाने से टेंपो चालक ने उसे बचाने की कोशिश की, लेकिन वाहन अनियंत्रित होकर पलट गया। हादसे में टेंपो सवार फार्मकर्मी की मौत हो गई, जबकि चालक समेत दो यात्री गंभीर रूप से घायल हो गए।
जानकारी के अनुसार, मुरादाबाद से कुंदरकी की ओर जा रहा टेंपो ग्राम हुसैनपुर हमीर के पास पहुंचा ही था कि अचानक सड़क पर बकरा आ गया। टेंपो चालक ने जानवर को बचाने के लिए गाड़ी मोड़ी, लेकिन वाहन असंतुलित होकर पलट गया। दुर्घटना में मोहल्ला सादात पश्चिमी, कुंदरकी निवासी फर्मकर्मी कमाल हैदर (45 वर्ष) की मौके पर ही मौत हो गई। मौत की खबर सुनते ही परिवार मे कोहराम मच गया ! वहीं, टेंपो चालक शाहनावाज और दो अन्य यात्री गंभीर रूप से घायल हो गए।
आसपास के लोगों ने शोर सुनकर मौके पर दौड़ लगाई और घायलों को बाहर निकालकर एंबुलेंस की मदद से अस्पताल भेजा। सूचना पर पहुंची कुंदरकी पुलिस ने मृतक के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। हादसे के बाद मृतक के घर में कोहराम मच गया।
ग्रामीणों का कहना है कि हाईवे पर अक्सर अचानक जानवर आ जाने से इस तरह की दुर्घटनाएं होती रहती हैं। लोग प्रशासन से मांग कर रहे हैं कि दुर्घटनाओं पर रोक लगाने के लिए सड़क किनारे उचित इंतज़ाम किए जाएं।
पुलिस का कहना है कि फिलहाल मामला दर्ज कर लिया गया है और घायलों का इलाज कराया जा रहा है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी।
