BULAND PARWAZ DIGITAL DESK…..
मुरादाबाद। कुंदरकी थाना क्षेत्र में स्वास्थ्य विभाग ने बड़ी कार्रवाई करते हुए दो अवैध रूप से संचालित अस्पतालों को सील कर दिया है। विभाग ने दोनों अस्पताल संचालकों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराने के लिए थाने में तहरीर दी है। यह कार्रवाई लगातार मिल रही शिकायतों के बाद की गई है। सूत्रों के अनुसार, कुंदरकी क्षेत्र में लंबे समय से बिना पंजीकरण और बिना योग्य चिकित्सक के अस्पताल चलाए जा रहे थे। मंगलवार को स्वास्थ्य विभाग की टीम ने अचानक छापा मारा तो दोनों अस्पतालों में न तो रजिस्टर्ड डॉक्टर मिले और न ही कोई वैध दस्तावेज़। कई मरीजों का इलाज बिना किसी अनुमति और मेडिकल मानक के चल रहा था।
चिकित्सा प्रभारी डॉ. सौरभ बरतारिया ने बताया कि “काफी समय से क्षेत्र में अवैध अस्पतालों की शिकायतें मिल रही थीं। जांच में गड़बड़ी पाए जाने पर दोनों अस्पतालों को तत्काल सील किया गया है और मुकदमा दर्ज कराने की प्रक्रिया शुरू कर दी गई है।”
स्वास्थ्य विभाग की इस कार्रवाई के बाद कुंदरकी और आसपास के क्षेत्रों में हड़कंप मच गया है।
डॉ. बरतारिया ने सख्त लहजे में कहा —
“स्वास्थ्य सेवाओं के नाम पर लोगों की ज़िंदगी से खिलवाड़ बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। बिना रजिस्ट्रेशन या बिना योग्य चिकित्सक के अस्पताल चलाने वालों पर सख्त कानूनी कार्रवाई होगी।”
