दीवार काटकर भैंस और कटरा ले गए, ग्रामीणों में दहशत
मुरादाबाद। कुंदरकी थाना क्षेत्र के चांदपुर मंगोल गांव में बुधवार देर रात चोरों ने सनसनीखेज वारदात को अंजाम दिया। चोर घर की दीवार काटकर अंदर घुसे और एक भैंस व कटरा चोरी कर ले गए। विरोध करने पर उन्होंने तमंचा लहराकर ग्रामीण को धमकाया। इस घटना से पूरे गांव में दहशत का माहौल है।
पीड़ित हरवंश ने बताया कि वारदात रात करीब तीन बजे की है। परिवार की नींद खुलने पर खूंटे से बंधे पशु गायब थे। घर की दीवार में बड़ा कूमल लगा मिला। चोर इसी रास्ते से पशुओं को ले गए।
गांव में अफरातफरी, पुलिस जांच में जुटी
घटना की जानकारी मिलते ही ग्रामीण रातभर जंगल और खेतों में तलाश करते रहे लेकिन कोई सुराग हाथ नहीं लगा। सूचना पर कुंदरकी पुलिस मौके पर पहुंची। पुलिस ने दीवार में लगे कूमल को बंद कराने के निर्देश दिए।
गांव वालों का कहना है कि क्षेत्र में लगातार चोरी की घटनाएं हो रही हैं, लेकिन पुलिस केवल खानापूर्ति करती है। ग्रामीणों ने तत्काल कार्रवाई कर पशुओं की बरामदगी की मांग की है, इस वारदात से गांव में खौफ का माहौल है। लोग रात में घरों से बाहर निकलने से भी डर रहे हैं।
