कुंदरकी नगर में एक बार फिर चोरों ने पुलिस को चुनौती दे दी है। बीती देर रात कायस्थान मोहल्ले में चोरों ने शहजादे के मकान को निशाना बनाया और घर में रखे 1 लाख रुपये नकद व एक मोबाइल फोन लेकर फरार हो गए। वारदात के समय घर के सभी सदस्य गहरी नींद में सो रहे थे और चोर बड़ी सफाई से चोरी को अंजाम देकर निकल गए।
सुबह जब परिजन उठे तो घर का सामान अस्त-व्यस्त मिला। नगदी और मोबाइल फोन गायब देखकर परिजनों के होश उड़ गए। आनन-फानन में इसकी सूचना थाना कुंदरकी पुलिस को दी गई। सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और पूरे घटनास्थल का निरीक्षण किया। जानकारी के अनुसार आधी रात के करीब चोरों ने मकान में सेंधमारी की। वे सीधे उस कमरे तक पहुंचे जहां नगदी और मोबाइल रखा था। वारदात को अंजाम देने के बाद चोर चुपचाप फरार हो गए।
घटना के बाद मोहल्ले में दहशत का माहौल है। लोगों का कहना है कि कस्बे में लगातार चोरियों की घटनाएं हो रही हैं, लेकिन पुलिस गश्त ढीली है। नाराज लोगों ने रात्रि गश्त बढ़ाने और चोरों की जल्द गिरफ्तारी की मांग की है। इधर पुलिस का कहना है कि मामला दर्ज कर लिया गया है और चोरों की तलाश तेज कर दी गई है। जल्द ही खुलासा कर दिया जाएगा।
कुंदरकी नगर में चोरों का आतंक,कायस्थान मोहल्ले से 1 लाख नकद और मोबाइल चोरी, परिजन सोते रहे
