कुंदरकी क्षेत्र में अवैध मिट्टी खनन का गोरखधंधा खुलेआम जारी

BULAND PARWAZ DIGITAL DESK……..

मुरादाबाद। थाना कुंदरकी क्षेत्र में अवैध मिट्टी खनन का गोरखधंधा खुलेआम जारी है — जेसीबी मशीनें धड़ल्ले से खेतों की मिट्टी उखाड़ रही हैं और ट्रैक्टर-ट्रॉलियों में भरकर मिट्टी की तस्करी बेखौफ की जा रही है। गदीपुर गांव में चल रहे इस खनन को लेकर ग्रामीणों में आक्रोश है। ग्रामीणों का आरोप है कि यह सारा खेल पुलिस और प्रशासन की मिलीभगत से चल रहा है। मिट्टी की खुदाई इतनी गहराई तक की जा रही है कि खेतों की उर्वरकता खत्म होती जा रही है और गांव के रास्ते भी पूरी तरह जर्जर हो चुके हैं।

ग्रामीणों ने बताया कि कई बार अधिकारियों से शिकायत की गई, लेकिन कार्रवाई के नाम पर केवल दिखावा हुआ। गांव में दिन-दहाड़े जेसीबी मशीनें खेतों को खोदती हैं और ट्रॉली भरकर मिट्टी ले जाई जाती है —

लेकिन न तो पुलिस को दिखाई देता है और न प्रशासन को ! वहीं ग्रामीणों का कहना है कि अगर जल्द ही कार्रवाई नहीं हुई तो वे धरना-प्रदर्शन के लिए मजबूर होंगे। लोगों ने जिलाधिकारी से इस पूरे प्रकरण की जांच कर अवैध खनन पर रोक लगाने और दोषियों पर कड़ी कार्रवाई की मांग की है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *