साइबर पुलिस ने गिरोह का भंडाफोड़ दो साइबर अपराधी गिरफ्तार, खाते में मिले करोड़ों रुपये, 9 राज्यों में खुलासे
मुरादाबाद पुलिस ने साइबर अपराध की दुनिया में सक्रिय ठग गिरोह का बड़ा भंडाफोड़ किया है। एसएसपी सतपाल अंतिल के निर्देशन और साइबर क्राइम टीम की सतत निगरानी के चलते दो साइबर अपराधी गिरफ्तार किए गए हैं। इन अपराधियों ने ट्रेडिंग के नाम पर लोगों को करोड़पति बनाने का लालच देकर 1.64 करोड़ रुपये की ऑनलाइन ठगी की थी।कैसे अंजाम दिया था घटना को एसपी क्राइम ब्रांच सुभाषचंद्र गंगवार, एसपी ट्रैफिक और सीओ क्राइम ब्रांच आशीष प्रताप सिंह ने जानकारी दी कि तीन माह पूर्व गलशहीद गांधी नगर निवासी एक व्यक्ति से बड़ी ठगी की गई थी। ठगों ने उसे एक माह में करोड़पति बनाने का सपना दिखाया और धीरे-धीरे उसकी मेहनत की कमाई हड़प ली।जांच में पहले ही इनके साथी खिलाफत सहित दो अपराधी पकड़े गए थे। उनकी निशानदेही पर जसपुर नई बस्ती निवासी अदनान और जसपुर निवासी अमन को दबिश देकर गिरफ्तार किया गया।गिरफ्तारी में आई मुश्किलें पुलिस ने बताया कि साथी खिलाफत की गिरफ्तारी के बाद दोनों आरोपी मोबाइल फोन बंद करके अलग-अलग जिलों में अपने सिम कार्ड फेंक चुके थे, ताकि लोकेशन ट्रेस न हो पाए। इसके बावजूद साइबर टीम ने लगातार दबिश देकर इन्हें पकड़ने में सफलता हासिल की।बरामदगी और खुलासे गिरफ्त में आए आरोपियों से 6 हजार रुपये नकद बरामद।उनके मोबाइल फोन जब्त, जिनका इस्तेमाल ठगी में किया जाता था। अदनान और अमन के बैंक खातों को सील किया गया, जिनमें ठगी की रकम जमा थी।अमन ने अमन ट्रेंडर्स बोब नाम से फर्जी फर्म खोल रखी थी जिसके खाते में 1.96 करोड़ रुपये से अधिक की रकम पाई गई।
अमन पर 9 राज्यों (यूपी, हरियाणा, गुजरात, कर्नाटक, नागपुर, तमिलनाडु, तेलंगाना और दिल्ली सहित) में 11 मामले दर्ज हैं।आरोपियों ने फर्जी जीएसटी रजिस्ट्रेशन भी करा रखा था जिससे लोगों को विश्वास में लेकर ठगी आसान हो जाती थी।ठगी का तरीका यह गिरोह केवल व्हाट्सएप चैट के जरिए सक्रिय रहता था। लोगों को बड़े मुनाफे का झांसा देकर ऑनलाइन ट्रेडिंग में निवेश करने के लिए फंसाया जाता था। धीरे धीरे बड़ी रकम खाते में जमा कराकर गायब हो जाते थे।टीम की सराहना इस कार्रवाई में साइबर थाना प्रभारी इंस्पेक्टर मनोज परमार और हेड कांस्टेबल प्रशांत की महत्वपूर्ण भूमिका रही। इनके साथ इंस्पेक्टर रामसंजीवन, एसआई अब्दुल बासित अंकुर, कांस्टेबल विवेक और हेड कांस्टेबल संदेश कुमार भी शामिल रहे। एसएसपी सतपाल अंतिल ने पूरी टीम की इस सफलता पर सराहना की और कहा कि मुरादाबाद पुलिस ने बड़ी मेहनत से साइबर अपराधियों के इस नेटवर्क को तोड़ा है।
