मुरादाबाद के किसानों के लिए खुशखबरी ,कृषि यंत्रों पर मिल रहा 80% तक अनुदान, 15 से 29 अक्टूबर तक होगी ऑनलाइन बुकिंग

BULAND PARWAZ DIGITAL DESK…….

मुरादाबाद। त्योहारों के साथ-साथ किसानों के लिए भी खुशखबरी आई है। कृषि विभाग की विभिन्न योजनाओं के तहत किसानों को अब कृषि यंत्रों पर भारी अनुदान दिया जा रहा है। जिले में कृषि यंत्रीकरण को बढ़ावा देने के लिए विभाग ने ऑनलाइन बुकिंग प्रक्रिया शुरू कर दी है। कृषि विभाग की ओर से जारी प्रेस नोट के मुताबिक, किसान भाई 15 अक्टूबर से 29 अक्टूबर 2025 तक विभागीय पोर्टल agridarsan.up.gov.in पर जाकर कृषि यंत्रों की ऑनलाइन बुकिंग कर सकते हैं। बुकिंग प्रक्रिया कृषक कॉर्नर के माध्यम से की जाएगी, जहां किसान योजना का चयन कर अपने जिले या ब्लॉक के अनुसार उपलब्ध यंत्र देख सकेंगे और ई-लॉटरी के माध्यम से चयनित होंगे।

अनुदान की दरें भी बेहद आकर्षक हैं

प्रमोशन ऑफ एग्रीकल्चर मैकेनाइजेशन फॉर इन-सीटू मैनेजमेंट ऑफ रेजिड्यू (CRM) योजना के तहत
फसल अवशेष प्रबंधन वाले एकल यंत्रों पर 50 प्रतिशत और कस्टम हायरिंग सेंटर पर 80 प्रतिशत तक अनुदान मिलेगा।

वहीं सब मिशन ऑन एग्रीकल्चर मैकेनाइजेशन (SMAM) के तहत

कस्टम हायरिंग सेंटर (ग्रामीण उद्यमी हेतु) पर 40 प्रतिशत,
एससी/एसटी, लघु एवं सीमांत, तथा महिला कृषकों को 50 प्रतिशत और अन्य किसानों को 40 प्रतिशत तक अनुदान मिलेगा ,कृषि ड्रोन के लिए कृषि स्नातक, ग्रामीण उद्यमी, एफपीओ और फार्म मशीनरी बैंक पात्र होंगे। लक्ष्य से अधिक आवेदन आने पर लाभार्थियों का चयन ई-लॉटरी के माध्यम से किया जाएगा। बुकिंग के समय किसान को यंत्रवार निर्धारित जमानत धनराशि ऑनलाइन जमा करनी होगी —

₹10,001 से ₹1,00,000 तक के अनुदान वाले यंत्रों पर ₹2,500,
₹1,00,000 से अधिक अनुदान वाले यंत्रों पर ₹5,000 जमानत राशि तय की गई है। ई-लॉटरी में चयनित न होने वाले किसानों को यह राशि वापस कर दी जाएगी।

उप कृषि निदेशक संतोष कुमार द्विवेदी ने जिले के सभी किसानों से अपील की है कि वे अंतिम समय का इंतज़ार न करें और समय रहते पोर्टल पर जाकर अपने कृषि यंत्रों की बुकिंग सुनिश्चित करें, ताकि सरकारी अनुदान का पूरा लाभ मिल सके।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *