खनन माफियाओं की दबंगई कैमरे में कैद — कार सवार को दिनदहाड़े पीटा, शीशे तोड़े, वीडियो वायरल!

BULAND PARWAZ DIGITAL DESK…..

ठाकुरद्वारा (मुरादाबाद)। फीका नदी से खनन लदे ट्रैक्टर-ट्रॉली रोड पर धड़ल्ले से दौड़ा रहे खनन माफियाओं की दबंगई एक बार फिर सामने आई है। सुरजननगर-स्योहारा रोड पर खनन माफियाओं ने एक कार सवार व्यक्ति को बीच सड़क पर रोककर पीट दिया। इस पूरे घटनाक्रम का वीडियो राहगीरों ने मोबाइल में कैद कर सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया, जिसके बाद हड़कंप मच गया।

घटना कोतवाली ठाकुरद्वारा क्षेत्र की बताई जा रही है। जानकारी के अनुसार, रामनगर (बिजनौर) निवासी जोगेंद्र सिंह अपनी कार से जा रहे थे, तभी सामने से आ रही खनन से भरी ट्रैक्टर-ट्रॉली उनकी गाड़ी के बिलकुल सामने आ गई। इसी बात को लेकर दोनों पक्षों में कहासुनी शुरू हो गई, जो देखते ही देखते मारपीट में बदल गई।

आरोप है कि ट्रैक्टर-ट्रॉली सवार युवकों ने जबरन कार का दरवाजा खोलकर जोगेंद्र सिंह को बाहर खींचा और लात-घूंसों से पीटा। इतना ही नहीं, कार के शीशे भी तोड़ डाले। इस दौरान मौके पर मौजूद लोगों ने किसी तरह बीच-बचाव किया और घटना की सूचना पुलिस को दी।

पीड़ित जोगेंद्र सिंह ने इस मामले में तेजपाल सिंह, महावीर सिंह और गजेंद्र सिंह निवासी रामपुर घोघर के खिलाफ गाली-गलौज, मारपीट और संपत्ति नुकसान का आरोप लगाते हुए कोतवाली ठाकुरद्वारा में तहरीर दी है।

स्थानीय लोगों का कहना है कि दिनदहाड़े फीका नदी से खनन लदे ट्रैक्टर-ट्रॉली सड़क पर फर्राटा भर रहे हैं, जिससे आए दिन हादसे और झगड़े होते रहते हैं।

फिलहाल, पुलिस ने तहरीर लेकर मामले की जांच शुरू कर दी है। वीडियो वायरल होने के बाद क्षेत्र में चर्चा का माहौल है और लोग सवाल उठा रहे हैं कि आखिर खनन माफियाओं पर लगाम कब लगेगी

ओर देखे

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *