BULAND PARWAZ NEWS DIGITAL DESK
मुरादाबाद। जहां एक ओर पाकबड़ा क्षेत्र के मदरसे वाला मामला अब भी सुर्खियों में है, वहीं मुरादाबाद के सिविल लाइंस क्षेत्र स्थित KCM स्कूल से एक और हैरान कर देने वाली घटना सामने आई है। बताया जा रहा है कि स्कूल के PTI टीचर विपिन ने 9वीं के छात्र पार्थ को इतना जोरदार थप्पड़ मारा कि उसका कान का पर्दा फट गया।
परिजनों के मुताबिक, कक्षा में किसी बच्चे द्वारा पटाखा फोड़ने की घटना के बाद गुस्से में आकर शिक्षक ने चार छात्रों की बेरहमी से पिटाई की, जिसमें पार्थ गंभीर रूप से घायल हो गया। घटना की जानकारी मिलते ही परिजन स्कूल पहुंचे तो प्रबंधन ने उनके साथ भी अभद्रता की। इसके बाद परिजनों ने मामला बाल कल्याण समिति (CWC) में दर्ज कराया है। शहर में पहले से ही मदरसे के वर्जिनिटी सर्टिफिकेट विवाद को लेकर गुस्सा उबाल पर है, और अब इस स्कूल की घटना ने शिक्षा व्यवस्था पर बड़ा सवाल खड़ा कर दिया है।
लोग पूछ रहे हैं — क्या अब बच्चों की सुरक्षा स्कूल की चारदीवारी में भी नहीं बची?
