BULAND PARWAZ DIGITAL DESK |
मुरादाबाद। जिला पंचायत चुनाव की आहट के साथ ही मुरादाबाद की सियासत में हलचल तेज हो गई है। हर वार्ड में नए-नए चेहरे अपनी राजनीतिक पारी की शुरुआत करने को तैयार हैं। ऐसे में वार्ड-19 में आज़ाद समाज पार्टी (कांशीराम) से माहिर पाशा का नाम संभावित प्रत्याशी के रूप में सामने आने के बाद राजनीति का माहौल और गरम हो गया है। स्थानीय राजनीति में माहिर पाशा को एक ईमानदार, बेबाक और जुझारू युवा नेता के तौर पर जाना जाता है। वे समाज के हर वर्ग के लोगों से जुड़े रहे हैं। चाहे गरीबों की मदद हो, बेरोजगार युवाओं की आवाज़ उठाना हो या क्षेत्र की विकास योजनाओं में सक्रिय भागीदारी—माहिर पाशा हर मोर्चे पर सक्रिय दिखे हैं।
जनता की सेवा को ही मिशन बताया
माहिर पाशा ने बातचीत में कहा—
“मेरी राजनीति का मकसद सत्ता नहीं, सेवा है। वार्ड-19 की जनता ने मुझे हमेशा परिवार की तरह अपनाया है। मैं वादों से नहीं, अपने काम से भरोसा दिलाना चाहता हूँ कि अगर मौका मिला तो विकास को नई दिशा दूँगा।”
उन्होंने कहा कि आज़ाद समाज पार्टी बाबा साहब डॉ. भीमराव अंबेडकर और मान्यवर कांशीराम के विचारों पर चलने वाली पार्टी है। हमारा लक्ष्य समाज के हर तबके को बराबरी का हक़ दिलाना और युवाओं को राजनीति में सशक्त बनाना है।
क्षेत्र में बढ़ा माहिर पाशा का प्रभाव
वार्ड-19 में युवाओं के बीच माहिर पाशा की लोकप्रियता लगातार बढ़ रही है। कई युवा समूह और स्थानीय संगठन उनके समर्थन में खुलकर उतर आए हैं। खासकर सामाजिक कार्यों और हर वर्ग से जुड़ाव ने उन्हें लोगों के दिलों के करीब ला दिया है। स्थानीय नागरिकों ने कहा कि माहिर पाशा हमेशा लोगों के सुख-दुख में साथ खड़े रहे हैं। चाहे बारिश में जलभराव की शिकायत हो या बिजली-पानी की समस्या, माहिर पाशा ने बिना किसी राजनीतिक भेदभाव के क्षेत्र की आवाज़ अधिकारियों तक पहुँचाई है।
आजाद समाज पार्टी के लिए नई उम्मीद
आज़ाद समाज पार्टी (कांशीराम) इस बार मुरादाबाद जिले में अपनी सियासी मौजूदगी मजबूत करने के मूड में है। सूत्रों के मुताबिक, पार्टी संगठन की बैठकों में माहिर पाशा के नाम पर काफी सकारात्मक प्रतिक्रिया मिली है। पार्टी का मानना है कि वार्ड-19 में माहिर पाशा का नाम न सिर्फ युवाओं को जोड़ेगा बल्कि समाज के हर वर्ग में भरोसे का माहौल भी पैदा करेगा।
मुकाबला होगा रोमांचक
राजनीतिक जानकारों का कहना है कि वार्ड-19 का चुनाव इस बार बेहद रोमांचक और हाई-प्रोफाइल होने जा रहा है। यहां पर कई दिग्गज अपने समर्थकों के दम पर मैदान में उतरने की तैयारी कर रहे हैं। लेकिन माहिर पाशा जैसे नए और लोकप्रिय चेहरे की एंट्री से समीकरण पूरी तरह बदल सकते हैं।
