मुरादाबाद। कानपुर में ‘आई लव मोहम्मद’ के बैनर और पोस्टर लगने के बाद देशभर में विरोध-प्रदर्शन की लहर दौड़ गई है। इस मामले में 20 से अधिक लोगों पर मुकदमा दर्ज होने के बाद कई शहरों में प्रदर्शन शुरू हो गए। बीते शुक्रवार को हुए प्रोटेस्ट के दौरान भीड़ ने पुलिस पर पथराव तक कर दिया। हालात बिगड़ने पर पुलिस को लाठीचार्ज करना पड़ा।
इस बीच महाराष्ट्र में एक मंच से एक मौलाना ने उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को धमकी तक दे डाली। मौलाना की इस बयानबाजी को लेकर मुरादाबाद से समाजवादी पार्टी के पूर्व सांसद डॉ. एसटी हसन ने कड़ी प्रतिक्रिया दी है।
“धमकी देने वालों की जगह जेल में होनी चाहिए”
डॉ. हसन ने कहा कि किसी भी संवैधानिक पद पर बैठे मुख्यमंत्री या प्रधानमंत्री को धमकी देना गंभीर अपराध है। उन्होंने स्पष्ट शब्दों में कहा कि “मुख्यमंत्री को धमकी देने वाले मौलाना को तुरंत गिरफ्तार किया जाना चाहिए। जो भी ऐसे भड़काऊ बयान देगा उसकी जगह सिर्फ जेल की सलाखों के पीछे होनी चाहिए।”
आई लव मोहम्मद प्रोटेस्ट पर पूर्व सांसद का बयान, बोले– मुख्यमंत्री को धमकी देने वाला होना चाहिए जेल के अंदर
