हाईटेंशन लाइन का करंट लगने से मजदूर की मौत, परिवार में मचा कोहराम

BULAND PARWAZ NEWS DIGITAL DESK MORADABAD……

मुरादाबाद के भगतपुर थाना क्षेत्र के गांव निवाड़ खास में शुक्रवार की सुबह दर्दनाक हादसा हो गया। खेत पर काम करने गए मजदूर की हाईटेंशन लाइन की चपेट में आने से मौके पर ही मौत हो गई। हादसे के बाद गांव में चीख-पुकार मच गई। परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है। मृतक की पहचान दयाराम (35 वर्ष) पुत्र धर्म सिंह निवासी निवाड़ खास के रूप में हुई है। जानकारी के मुताबिक दयाराम रोज की तरह सुबह करीब नौ बजे खेत की ओर गया था। खेत पर पहुंचते ही वह वहां गिरे हुए हाईटेंशन तार की चपेट में आ गया। करंट लगने से दयाराम बुरी तरह झुलस गया और मौके पर ही उसकी मौत हो गई। सूचना पर भगतपुर थाना पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। परिजनों ने बताया कि दयाराम मजदूरी कर परिवार का पालन-पोषण करता था। उसके पीछे पत्नी शीला, तीन बेटियां और दो बेटे हैं। मौत की खबर सुनते ही घर में कोहराम मच गया।

परिजनों ने विद्युत विभाग पर लगाया लापरवाही का आरोप

परिवारजनों ने बताया कि टूटे तार की सूचना विधुत विभाग को पहले ही दी गई थी, लेकिन किसी ने ध्यान नहीं दिया। अगर विभाग के कर्मचारी समय रहते तार ठीक कर देते, तो शायद दयाराम की जान बच जाती।

गांव वालों ने प्रशासन से मांग की है कि विधुत विभाग की लापरवाही पर कार्रवाई की जाए और पीड़ित परिवार को उचित मुआवजा दिया जाए।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *