गंगा स्नान को लेकर प्रशासन सतर्क! एसपी ग्रामीण कुंवर आकाश सिंह ने किया नीलकंठ धाम रामगंगा घाट का निरीक्षण

BULAND PARWAZ NEWS DIGITAL DESK AMROHA………

मुरादाबाद। गंगा स्नान पर्व को लेकर प्रशासन पूरी तरह सतर्क है। रविवार को पुलिस अधीक्षक ग्रामीण कुंवर आकाश सिंह और सहायक पुलिस अधीक्षक/क्षेत्राधिकारी कांठ ने नीलकंठ धाम रामगंगा घाट पहुंचकर तैयारियों का जायज़ा लिया। निरीक्षण के दौरान अधिकारियों ने सुरक्षा व्यवस्था, यातायात व्यवस्था और श्रद्धालुओं की सुविधाओं का बारीकी से निरीक्षण किया। उन्होंने घाट पर मौजूद पुलिस बल को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए और सुनिश्चित किया कि स्नान पर्व के दौरान किसी भी प्रकार की अव्यवस्था न हो। एसपी ग्रामीण कुंवर आकाश सिंह ने अधिकारियों को निर्देशित किया कि भीड़ प्रबंधन पर विशेष ध्यान दिया जाए और घाट पर आने वाले श्रद्धालुओं की सुरक्षा सर्वोच्च प्राथमिकता रहे। उन्होंने कहा कि पुलिस टीम लगातार गश्त पर रहेगी ताकि कोई भी अराजक तत्व माहौल बिगाड़ने की कोशिश न कर सके। इसके साथ ही सीओ कांठ ने यातायात व्यवस्था की समीक्षा की और मार्गों पर तैनात पुलिसकर्मियों को उचित दिशा-निर्देश दिए, ताकि आने-जाने वाले श्रद्धालुओं को किसी तरह की परेशानी न हो।
अधिकारियों ने यह भी कहा कि स्नान पर्व शांतिपूर्ण और सुव्यवस्थित रूप से संपन्न कराने के लिए प्रशासन की सभी टीमें पूरी तरह अलर्ट मोड पर हैं। घाट क्षेत्र में सुरक्षा के पुख्ता इंतज़ाम किए गए हैं और हर गतिविधि पर कड़ी निगरानी रखी जा रही है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *