फरीदपुर–ऊमरी मार्ग पर मिले अवशेष,पुलिस पर जल्दबाज़ी में हटाने का आरोप; 36 घंटे बाद भी कोई खुलासा नहीं

Buland Parwaz News Digital Desk

मैनाठेर। थाना क्षेत्र के गांव फरीदपुर स्थित ऊमरी मार्ग पर मंगलवार सुबह गो अवशेष मिलने की सूचना से इलाके में सनसनी फैल गई। घटना की जानकारी मिलते ही स्थानीय लोग और हिंदू संगठनों के कार्यकर्ता सक्रिय हो गए।
जानकारी के अनुसार, बजरंग दल के कार्यकर्ता सुमित ठाकुर को सुबह करीब 8 बजे सड़क किनारे गो अवशेष पड़े होने की सूचना मिली। सूचना मिलते ही वह मौके पर पहुंचे, जहां अवशेष मौजूद पाए गए। इसके बाद उन्होंने तुरंत अपने संगठन के अन्य कार्यकर्ताओं और पदाधिकारियों को मामले की जानकारी दी। हालांकि, आरोप है कि पुलिस ने संगठन के अन्य कार्यकर्ताओं के मौके पर पहुंचने से पहले ही अवशेष हटा दिए, जिससे स्थानीय लोगों और बजरंग दल कार्यकर्ताओं में भारी नाराजगी फैल गई। इसी को लेकर आक्रोशित कार्यकर्ताओं ने मैनाठेर पुलिस चौकी का घेराव कर प्रदर्शन शुरू कर दिया।
प्रदर्शनकारियों ने पुलिस पर मामले को दबाने का आरोप लगाते हुए निष्पक्ष जांच और दोषियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग की। सूचना पर वरिष्ठ पुलिस अधिकारी मौके पर पहुंचे और प्रदर्शनकारियों को समझाने का प्रयास किया। अधिकारियों ने जांच कर उचित कार्रवाई का आश्वासन दिया, जिसके बाद प्रदर्शन शांत कराया गया। हालांकि, घटना के 36 घंटे बाद भी पुलिस के हाथ खाली हैं, जिससे क्षेत्र में असंतोष बना हुआ है। इस दौरान गोरक्षा प्रमुख अंकित कुमार, बजरंग दल कार्यकर्ता सुमित ठाकुर, दीपक कुमार, रजत ठाकुर, गोविंदा सहित कई अन्य कार्यकर्ता मौके पर मौजूद रहे। मामले को लेकर मैनाठेर इंस्पेक्टर किरणपाल सिंह ने बताया कि अभी तक किसी भी तरह की आधिकारिक पुष्टि नहीं हुई है और जांच जारी है। पुलिस का कहना है कि तथ्यों के आधार पर आगे की कार्रवाई की जाएगी। फिलहाल, यह घटना मैनाठेर क्षेत्र में धार्मिक और सामाजिक रूप से संवेदनशील विषय बन गई है और स्थानीय लोगों की नाराजगी सीधे तौर पर पुलिस कार्रवाई पर केंद्रित है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *