शहर कोतवाली इलाके में सोमवार को दो पक्षों के बीच जमकर बवाल और मारपीट हो गई। बीच चौराहे पर लाठी-डंडों से हुई भिड़ंत का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। चौंकाने वाली बात यह है कि घटना के समय पुलिस मौके पर मौजूद थी, फिर भी दोनों पक्षों को रोकने में नाकाम रही। इस घटना ने कोतवाली पुलिस की कार्यप्रणाली पर गंभीर सवाल खड़े कर दिए हैं! सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे वीडियो में साफ नजर आ रहा है कि दोनों पक्ष लाठी-डंडों से एक-दूसरे पर हमला कर रहे हैं। बीच सड़क पर कई लोग गिरते-पड़ते और बचने की कोशिश करते दिखाई दे रहे हैं। मारपीट इतनी तगड़ी थी कि राहगीरों को अपनी जान बचाकर भागना पड़ा। पीड़ित पक्ष ने आरोप लगाया कि कुछ दिन पहले भी दोनों पक्षों के बीच विवाद हुआ था। उस समय पुलिस ने अगर सख्ती दिखाई होती तो आज का यह खूनी संघर्ष टाला जा सकता था। उनका कहना है कि दबंगों ने पहले से ही साजिश रची थी और मौका पाते ही बेरहमी से हमला कर दिया।
गंभीर आरोप, अंग-भंग की कोशिश
घायल पक्ष ने आरोप लगाया कि हमलावरों ने उनकी उंगली का मांस काटने और अंग-भंग करने की कोशिश की। पीड़ितों ने पुलिस पर भी लापरवाही का आरोप लगाया और कहा कि शिकायत के बावजूद पुलिस ने मामले को गंभीरता से नहीं लिया, जिसकी वजह से हालात बिगड़ गए। पुलिस की मौजूदगी में हुई इस घटना ने कोतवाली पुलिस की कार्यशैली को कटघरे में खड़ा कर दिया है। लोगों का कहना है कि जब पुलिस सामने खड़ी होकर झगड़ा नहीं रोक पाई तो आम जनता अपनी सुरक्षा को लेकर कैसे निश्चिंत हो सकती है! घटना का वीडियो सामने आने के बाद अब पुलिस मामले की जांच कर रही है। अधिकारियों का कहना है कि वीडियो और गवाहों के आधार पर आरोपियों की पहचान कर उनके खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी।
दो पक्षों में बीच चौराहे पर जमकर चले लाठी-डंडे, पुलिस की मौजूदगी में हुई मारपीट, वीडियो वायरल
