जिलाधिकारी ने की धान की फसल की क्रॉप कटिंग, उत्पादकता का किया स्थलीय निरीक्षण

National Desk Byuland Parwaz……

संभल। बहजोई विकासखंड के ग्राम मैथरा धर्मपुर में शुक्रवार को धान की फसल की क्रॉप कटिंग का कार्य किया गया। इस अवसर पर जिलाधिकारी डॉ. राजेन्द्र पैंसिया स्वयं मौके पर पहुंचे और किसानों की फसल उत्पादकता का स्थलीय निरीक्षण किया। उन्होंने किसान श्रीमती देवकी पत्नी श्री हरग्यान के खेत गाटा संख्या 468 में पहुंचकर 10×10 त्रिकोण मीटर क्षेत्र की धान की फसल की कटाई करवाई और निर्धारित मानक के अनुसार उसका वजन मापवाया। इस दौरान 43.3 वर्ग मीटर क्षेत्र में कुल 21.840 किलोग्राम धान निकला।
जिलाधिकारी डॉ. पैंसिया ने बताया कि क्रॉप कटिंग का कार्य सभी जनपदों में रैंडम तरीके से चुने गए खेतों में किया जाता है, ताकि औसत उत्पादकता का सटीक आकलन किया जा सके। इन आंकड़ों को शासन को भी प्रेषित किया जाता है, जिससे जिले की कुल उत्पादकता का सही अनुमान लगाया जा सके।
उन्होंने कहा कि यदि उत्पादकता मानकों से कम पाई जाती है तो जिन किसानों ने फसल बीमा योजना के तहत बीमा कराया है, उन्हें इसका लाभ दिया जाता है। इसलिए सभी किसानों को अपनी फसलों का बीमा अवश्य कराना चाहिए ताकि किसी भी प्राकृतिक आपदा या उत्पादन में कमी की स्थिति में उन्हें आर्थिक सुरक्षा मिल सके।
इस मौके पर कृषि विभाग के अधिकारी और क्षेत्रीय किसान भी उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *