BULAND PARWAZ NEWS DIGITAL DESK MORADABAD……….
मैनाठेर के डींगरपुर में शुक्रवार को राष्ट्रीय एकता दिवस के अवसर पर लौह पुरुष सरदार वल्लभभाई पटेल की 150वीं जयंती धूमधाम से मनाई गई। कार्यक्रम में बड़ी संख्या में जनप्रतिनिधि, कार्यकर्ता और ग्रामीण मौजूद रहे। सभी ने एकता, अखंडता और देशभक्ति का संदेश देते हुए सरदार पटेल के योगदान को याद किया। कार्यक्रम में ब्लॉक प्रमुख प्रतिनिधि गुलाम रब्बानी ने सरदार पटेल के चित्र पर पुष्प अर्पित कर उन्हें श्रद्धांजलि दी। इस मौके पर उपस्थित भारतीय जनता पार्टी के कार्यकर्ताओं ने भी पुष्पांजलि अर्पित कर उनके आदर्शों को याद किया।
गुलाम रब्बानी ने कहा कि सरदार वल्लभभाई पटेल ने स्वतंत्र भारत की एकता और अखंडता की नींव रखी थी।
कार्यक्रम में उपस्थित वक्ताओं ने युवाओं से आह्वान किया कि वे सरदार पटेल के जीवन से प्रेरणा लें और देश की एकता और विकास में अपनी सक्रिय भूमिका निभाएं।
