मुरादाबाद। थाना कटघर क्षेत्र में सोमवार को हुई सनसनीखेज वारदात ने पूरे शहर को दहला दिया। विश्व हिंदू परिषद के कार्यकर्ता शोभित ठाकुर (24) की दिनदहाड़े गोली मारकर हत्या कर दी गई। घटना के बाद विश्व हिंदू परिषद और बजरंग दल के कार्यकर्ताओं ने कटघर थाने का घेराव कर पुलिस प्रशासन पर लापरवाही के गंभीर आरोप लगाए। थाने में जमकर नारेबाजी हुई और पुलिस अधिकारियों से कार्यकर्ताओं की तीखी नोकझोंक भी हुई।
दोस्तों के बीच कहासुनी में चली गोली
बताया जा रहा है कि शोभित ठाकुर सोमवार दोपहर अपने चार-पांच दोस्तों के साथ खड़ा था। इसी दौरान किसी बात को लेकर आपस में कहासुनी हो गई। अचानक विवाद इतना बढ़ा कि एक युवक ने तमंचा निकालकर शोभित की कनपटी पर सटा दिया और फायर कर दिया। गोली लगते ही शोभित मौके पर ही लहूलुहान होकर गिर पड़ा। अफरातफरी में लोग मौके पर पहुंचे लेकिन तब तक उसकी मौत हो चुकी थी।
पुलिस-फॉरेंसिक टीम मौके पर पहुंची
सूचना पाकर नगर पुलिस अधीक्षक कुमार रणविजय सिंह फोर्स के साथ मौके पर पहुंचे। फॉरेंसिक टीम को भी बुलाया गया जिसने मौके से खून के नमूने और अन्य साक्ष्य एकत्र किए। शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया। देर रात तक इलाके में भारी पुलिस बल तैनात रहा और आरोपियों की तलाश में चेकिंग अभियान चलाया गया।
पिता ने दोस्त पर लगाया हत्या का आरोप
मृतक के पिता घनश्याम का कहना है कि यह हत्या किसी सोची-समझी साजिश के तहत की गई है। उन्होंने सनसनीखेज आरोप लगाते हुए बताया कि बेटे का ही दोस्त गौतम उसे घर से बहाने से बुलाकर ले गया था और कुछ ही देर बाद गोलियों की तड़तड़ाहट गूंजी। इसके बाद से ही गौतम का मोबाइल फोन भी स्विच ऑफ हो गया। परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है। मां और बहन का रो-रोकर बुरा हाल हो गया है, जबकि पिता बार-बार बदला लेने की बात कह रहे हैं।
कार्यकर्ताओं ने किया थाने का घेराव
हत्या की खबर फैलते ही बजरंग दल और विश्व हिंदू परिषद के कार्यकर्ता बड़ी संख्या में थाने पर जुट गए। गुस्साए कार्यकर्ताओं ने पुलिस प्रशासन पर कार्रवाई न करने का आरोप लगाते हुए नारेबाजी शुरू कर दी। थाने के अंदर ही कार्यकर्ता और पुलिस आमने-सामने आ गए। कार्यकर्ताओं ने एसपी सिटी से उंगली उठाकर तीखे सवाल किए, जिस पर एसपी सिटी कुमार रणविजय सिंह भड़क गए। हालांकि विश्व हिंदू परिषद के वरिष्ठ कार्यकर्ता कमल कांत गुप्ता ने बीच-बचाव कर माहौल को संभाला।
वारदात के बाद से पूरे इलाके में दहशत का माहौल है। बलदेवपुरी गांव और आसपास के इलाकों में पुलिस ने भारी फोर्स तैनात कर दिया है। जगह-जगह चेकिंग की जा रही है। एसपी सिटी का कहना है कि आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए पुलिस लगातार दबिश दे रही है और जल्द ही हत्याकांड का पर्दाफाश कर दिया जाएगा।
मृतक के पिता घनश्याम का कहना है कि जब तक हत्यारों को फांसी की सजा नहीं मिलती, तब तक उनका परिवार चैन से नहीं बैठेगा। परिजनों के आंसुओं और गुस्से से माहौल और अधिक भावुक हो गया है।
दिनदहाड़े विश्व हिंदू परिषद कार्यकर्ता की गोली मारकर हत्या, थाने पर कार्यकर्ताओं का घेराव
