BULAND PARWAZ DIGITAL DESK…..
मुरादाबाद। त्योहारों के सीजन को देखते हुए मुरादाबाद पुलिस अलर्ट मोड पर आ गई है। शहर में कानून व्यवस्था और शांति बनाए रखने के लिए मंगलवार को डीआईजी मुनिराज जी और एसएसपी सतपाल अंतिल ने पुलिस अधिकारियों और भारी फोर्स के साथ मुख्य बाजारों में पैदल मार्च किया।
त्योहारों के दौरान किसी भी अप्रिय घटना को रोकने के लिए यह फ्लैग मार्च शहर के संवेदनशील इलाकों से होकर गुज़रा। डीआईजी मुनिराज ने पुलिस बल को सतर्क रहने और हर गतिविधि पर कड़ी निगरानी रखने के निर्देश दिए।
उन्होंने कहा कि त्योहारों पर कोई भी व्यक्ति कानून व्यवस्था से खिलवाड़ करने की कोशिश करेगा तो उसके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी।
फोर्स के साथ निकले डीआईजी और एसएसपी ने बाजारों में पैदल गश्त करते हुए सुरक्षा व्यवस्था का जायजा लिया।
इस दौरान उन्होंने स्थानीय व्यापारियों और नागरिकों से बातचीत कर शांति और सौहार्द बनाए रखने की अपील की।
उन्होंने दुकानदारों से कहा कि यदि कोई संदिग्ध व्यक्ति या गतिविधि दिखे तो तुरंत पुलिस को सूचित करें।
त्योहारों पर भीड़भाड़ बढ़ने के मद्देनज़र पुलिस ने बाजारों, धार्मिक स्थलों और सार्वजनिक स्थानों पर अतिरिक्त पुलिस बल तैनात करने की तैयारी कर ली है। डीआईजी मुनिराज ने स्वयं भी कई इलाकों में जाकर सुरक्षा तैयारियों की बारीकी से समीक्षा की और अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए। पुलिस का कहना है कि जनता की सुरक्षा सर्वोच्च प्राथमिकता है और हर हाल में शांति व्यवस्था बनाए रखी जाएगी।

