डीआईजी मुरादाबाद व एसपी सम्भल ने सिसौना डांडा मेले की व्यवस्थाओं का लिया जायजा

BULAND PARWAZ NEWS DIGITAL DESK SAMBHAL…….

सिसौना डांडा मेले की सुरक्षा व्यवस्थाओं को लेकर पुलिस प्रशासन पूरी तरह सतर्क है। शुक्रवार को पुलिस उपमहानिरीक्षक मुरादाबाद परिक्षेत्र मुनिराज ज़ी और पुलिस अधीक्षक सम्भल कृष्ण कुमार ने थाना रजपुरा क्षेत्र के अंतर्गत लगने वाले प्रसिद्ध सिसौना डांडा मेले का निरीक्षण किया। इस दौरान अधिकारियों ने पूरे मेले परिसर का भ्रमण कर सुरक्षा इंतज़ामों का बारीकी से जायजा लिया।
डीआईजी और एसपी ने मौके पर मौजूद पुलिस बल से संवाद किया और भीड़ प्रबंधन, यातायात व्यवस्था, पार्किंग व्यवस्था और महिला सुरक्षा को लेकर आवश्यक दिशा-निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि मेले में आने वाले श्रद्धालुओं व आम नागरिकों की सुरक्षा पुलिस की सर्वोच्च प्राथमिकता है। किसी भी तरह की लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *