दरगाह के उर्स में दिखा अनोखा नज़ारा, ट्यूबवेल से निकलीं मछलियां , लोग मान रहे कुदरत का करिश्मा

BULAND PARWAZ DIGITAL DESK…….

मुरादाबाद के कादरिया तकुशिया में सैयद अली सैफ हुज़ूर के सालाना उर्स के दौरान एक अनोखा नज़ारा देखने को मिला। दरगाह परिसर में लगे ट्यूबवेल से अचानक मछलियां निकलने लगीं। आसपास कहीं तालाब या नाला न होने के बावजूद मछलियों का इस तरह निकल आना लोगों के लिए किसी करिश्मे से कम नहीं था। सपा विधायक मोहम्मद फहीम भी उर्स में पहुंचे और उन्होंने भी यह नज़ारा अपनी आंखों से देखा। दरगाह में उर्स का आयोजन पूरे शानो-शौकत से चल रहा था। जैसे ही रात में पानी के लिए ट्यूबवेल चलाया गया, उसी से अचानक छोटी-बड़ी मछलियां निकलने लगीं। पहले तो लोगों को यकीन नहीं हुआ, लेकिन जब पानी के साथ कई मछलियां दिखीं तो हर कोई हैरान रह गया। ग्रामीणों का कहना है कि दरगाह के आसपास कोई तालाब या नदी नहीं है। फिर भी ट्यूबवेल से मछलियां निकलना कुदरत की करिश्माई घटना है। हालांकि कुछ लोग यह भी मान रहे हैं कि ट्यूबवेल का पाइप किसी पुराने जल स्रोत या गड्ढे से जुड़ गया होगा, जहां मछलियां पहले से मौजूद रही होंगी। इस अनोखे नज़ारे की चर्चा पूरे इलाके में फैल गई। मौके पर बड़ी संख्या में लोग पहुंच गए और मोबाइल से वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर शेयर करने लगे। सपा विधायक मोहम्मद फहीम ने भी दरगाह पहुंचकर यह दृश्य देखा और कहा कि कुदरत के करिश्मे को नकारा नहीं जा सकता। फिलहाल, कादरिया तकुशिया की दरगाह में यह घटना चर्चा का विषय बनी हुई है। कोई इसे दरगाह की करामात बता रहा है, तो कोई प्रकृति का अनोखा खेल। लेकिन इतना तय है कि उर्स में आया यह नज़ारा देखने वालों के ज़ेहन में लंबे वक्त तक याद रहेगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *