अब जानकारी मिलते ही ठगों के बैंक खाते होंगे तुरंत सीज़
मुरादाबाद में बढ़ते साइबर क्राइम को देखते हुए पुलिस सख्त मोड में आ गई है। मुगलपुरा पुलिस ने साइबर ठगी पर रोक लगाने के लिए मोर्चा संभाल लिया है और अब किसी भी घटना की सूचना मिलते ही साइबर ठगों के बैंक खातों को तुरंत सीज़ करने की कार्रवाई की जाएगी। लगातार बढ़ती साइबर ठगी को देखते हुए मुगलपुरा पुलिस ने बुधवार को चौराहे पर उतरकर लोगों को साइबर अपराधों के प्रति जागरूक किया। इस दौरान SSI विकेश राणा ने लोगों को बताया कि साइबर ठगी होने पर घबराने की जरूरत नहीं है। तुरंत इसकी जानकारी साइबर हेल्पलाइन नंबर 1930 पर दें। उन्होंने कहा कि समय रहते सूचना देने पर पुलिस ठग द्वारा ट्रांसफर की गई रकम को रोक सकती है और ठग के खाते को सीज़ किया जा सकता है।पुलिस टीम ने लोगों को हेल्पलाइन 1930 (या 1920) की जानकारी देते हुए बताया कि किसी भी प्रकार का साइबर अपराध होने पर तत्काल इस नंबर पर कॉल करना सबसे जरूरी है। जिससे समय पर कार्रवाई हो सके और पीड़ित की राशि बचाई जा सके।
मुगलपुरा पुलिस की यह पहल बढ़ते साइबर अपराधों पर रोक लगाने की दिशा में एक बड़ा कदम मानी जा रही है। पुलिस ने लोगों से अपील की है कि किसी भी अज्ञात लिंक, कॉल या मैसेज पर भरोसा न करें और ठगी होने पर तुरंत 1930 पर कॉल करें।
