BULAND PARWAZ DIGITAL DESK RAILWAY…………
मुरादाबाद। छठ महापर्व पर पूर्वांचल और बिहार जाने वाले यात्रियों की भारी भीड़ को देखते हुए मुरादाबाद मंडल ने कमर कस ली है। त्योहारों के इस पीक सीजन में रेलवे ने 24 से अधिक स्पेशल ट्रेनों का संचालन शुरू कर दिया है।
सीनियर डीसीएम आदित्य गुप्ता ने बताया कि दीपावली और छठ के दौरान यात्रियों की संख्या सामान्य दिनों से कई गुना बढ़ जाती है। ऐसे में रेलवे ने सुरक्षा, सफाई और टिकटिंग व्यवस्था को लेकर विशेष तैयारियां की हैं।
मुरादाबाद, बरेली, रामपुर, शाहजहांपुर और हरिद्वार सहित प्रमुख स्टेशनों पर अतिरिक्त आरपीएफ और जीआरपी बल तैनात किया गया है। भीड़ नियंत्रण के लिए बैरिकेडिंग और निगरानी बढ़ाई गई है। स्टेशनों पर सीसीटीवी कैमरों की 24 घंटे मॉनिटरिंग की जा रही है।
त्योहारों की भीड़ में यात्रियों को राहत देने के लिए हेल्प डेस्क और अनाउंसमेंट सिस्टम को और सक्रिय किया गया है। रेलवे की वेबसाइट, NTES ऐप और आरक्षण केंद्रों पर सभी स्पेशल ट्रेनों की जानकारी उपलब्ध कराई गई है।
रेलवे प्रशासन ने यात्रियों से अपील की है कि वे टिकट बुकिंग और यात्रा संबंधी जानकारी केवल अधिकृत माध्यमों से प्राप्त करें, अजनबियों से सामान न लें और सुरक्षा बलों के निर्देशों का पालन करें।
रेलवे की प्राथमिकता – हर यात्री की सुरक्षित और सुविधाजनक यात्रा।
