मुरादाबाद आजाद समाज पार्टी का प्रबुद्ध जन सम्मेलन मुरादाबाद में संपन्न हुआ, अस्तित्व बचाओ /भाईचारा बनाओ पर कार्यक्रम में जोर दिया गया, कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में पहुंचे राष्ट्रीय अध्यक्ष वह नगीना सांसद चंद्रशेखर आजाद एडवोकेट ने कहा कि हमने पूरे प्रदेश के 18 मंडल में इस तरह के सम्मेलन आयोजित किए थे, आजाद समाज पार्टी को जनता का भरपूर प्यार मिला है, पढ़े-लिखे लोग पार्टी से जुड़कर अपना आशीर्वाद प्रदान कर रहे हैं, हमारी पार्टी आगामी पंचायत चुनाव में बड़ी सफलता हासिल करेगी और बड़ा दल बनकर उत्तर प्रदेश की जनता की सेवा करेंगे
प्रबुद्ध जन सम्मेलन समाप्ति के बाद, आजाद समाज पार्टी के द्वारा दूसरे कार्यक्रम चलाए जाएंगे, जोकि आगामी विधानसभा तक जारी रहेंगे, आजाद समाज पार्टी का मिशन है की पार्टी के कार्यकर्ता मैदान में डटकर, गली गली व गांव-गांव जाकर जनमत तैयार करेंगे
सांसद नगीना चंद्रशेखर आजाद ने सम्मेलन के दौरान बीजेपी पर जमकर निशाना साधा, सरकार को घेरते हुए उन्होंने कहा कि आज प्रदेश में किसान परेशान है, यूरिया की भारी किल्लत देखने को मिल रही है, पढ़ा लिखा नौजवान भी परेशान है, बेरोजगारी अपने चरम पर है, बार-बार भर्ती घोटाला हो रहा है, उत्तर प्रदेश में जंगल राज हैhttp://YouTube
बरेली की घटना का जिक्र करते हुए चंद्रशेखर आजाद ने कहा की बरेली में अन्याय हुआ है, एक प्रदेश में दो कानून चल रहे हैं, बरेली में शांतिपूर्ण प्रोटेस्ट करने हेतु लोग आए थे, पुलिस चाहती तो उनको समझा सकती थी किंतु लाठी चार्ज किया गया. वही फतेहपुर की घटना का जिक्र करते हुए चंद्रशेखर आजाद ने कहा की फतेहपुर में मकबरा तोड़ा जाता है पर सरकार खामोश रहती है, उन्होंने आरोप लगाया कि सरकार धर्म के आधार पर कार्रवाई कर रही है, उन्होंने सरकार को चेताया की आजाद समाज पार्टी इस अन्याय के विरुद्ध बड़ा प्रोटेस्ट करेगी
चर्चा में चल रहे आई लव मोहम्मद प्रकरण पर भी सांसद नगीना चंद्रशेखर आजाद ने अपना पक्ष रखा, उन्होंने कहा कि भारत धर्मनिरपेक्ष राष्ट्र है, यहां सभी को अपने-अपने धर्म के सम्मान करने की इजाजत है, किंतु सरकार ने इस क्राइम बना दिया है,सरकार चाहती है कि असंतोष बना रहे ताकि जनता रोटी/कपड़ा और मकान की बात ना कर सके, यह सरकार की सोची समझी साजिश है
विपक्ष द्वारा उठाये जा रहे वोट चोरी प्रकरण पर बोलते हुए उन्होंने कहा कि इसका जवाब चुनाव आयोग को देना चाहिए, किंतु जवाब बीजेपी दे रही है..
चंद्रशेखर आजाद ने उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ पर भी निशाना साधते हुए बोला कि ट्रिपल इंजन की सरकार होने के बावजूद पश्चिमी उत्तर प्रदेश की महत्वपूर्ण हाई कोर्ट बेंच की मांग आखिर क्यों पूरी नहीं हो रही, चंद्रशेखर आजाद ने कहा उत्तर प्रदेश सरकार की इंटेलीजेंस व्यवस्था व क़ानून व्यवस्था कमजोर है
