BULAND PARWAZ DIGITAL DESK BILARI……
शनिवार की शाम मुरादाबाद जनपद के बिलारी कस्बे में रोडवेज बस स्टैंड के निकट एक भीषण सड़क हादसे ने क्षेत्र में सनसनी फैला दी। मोटरसाइकिल सवार पिता-पुत्र को एक तेज रफ्तार ट्रक ने जोरदार टक्कर मार दी। हादसे में पिता की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि पुत्र बाल-बाल बच गया। मिली जानकारी के अनुसार, ग्राम तेवर खास निवासी तस्लीम अपने पिता मटरू (उम्र करीब 70 वर्ष) के साथ शनिवार शाम लगभग 4 बजे गांव बनियाठेर में रिश्तेदारी से लौट रहे थे। जैसे ही वे बिलारी कस्बे के रोडवेज बस स्टैंड के पास पहुंचे, अचानक सामने से आ रहे ट्रक ने उनकी मोटरसाइकिल को जोरदार टक्कर मार दी।
टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि मटरू ट्रक के पहिए के नीचे आ गए और उनकी मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई। घटना के बाद आसपास के लोगों में अफरा-तफरी मच गई। सूचना मिलते ही कोतवाली प्रभारी उदय प्रताप सिंह पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे।
इस दौरान भागने की कोशिश कर रहे ट्रक चालक को राहगीरों की मदद से पुलिस ने मौके पर ही पकड़ लिया और ट्रक को कब्जे में लेकर थाने ले जाया गया। हादसे के बाद मौके पर भारी भीड़ जमा हो गई और कुछ देर के लिए सड़क पर जाम जैसी स्थिति बन गई।
कोतवाली प्रभारी उदय प्रताप सिंह ने तत्काल स्थिति संभालते हुए लोगों की मदद से ट्रक को पीछे हटवाया और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। पुलिस ने कानूनी कार्यवाही शुरू कर दी है। घटना के बाद मृतक के पुत्र तस्लीम का रो-रोकर बुरा हाल हो गया। पिता का निर्जीव शरीर देखकर उसका कलेजा फट गया। मौके पर मौजूद लोगों की आंखें भी नम हो गईं।
स्थानीय लोगों का कहना है कि हादसा ट्रक की तेज रफ्तार और लापरवाही के कारण हुआ है। वहीं, पुलिस ने आश्वासन दिया है कि दोषी चालक के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी।
