बिलारी मोहल्ला कोरियन में मंगलवार की रात करीब 10 बजे दो पक्षों में किसी बात को लेकर झगड़ा हो गया।गाली गलौच से शुरू हुई लड़ाई फायरिंग तक पहुंच गई मोहल्ले के ही रहने वाले अमित कुमार पुत्र राजेंद्र कुमार तथा नानू पुत्र कमलेश के बीच सुख नशा बेचने को लेकर कहा सुनी हो गई।धीरे धीरे कहासुनी इतनी आगे बढ़ गई कि नानू ने अमित ओर उसके परिवार पर फायर कर दिए।फायर होते ही सभी लोग अपने अपने घरों की ओर दौड़ पड़े। इसी बीच पूरी घटना वीडियो में कैद हो गई।सूचना मिलते ही कस्बा इंचार्ज अमित कुमार पुलिस बल के साथ घटना स्थल पर पहुंचे।लेकिन तब तक दूसरा पक्ष के लोग तथा फायर करने बाला युवक अपनी मोटरसाइकिल छोड़कर फरार हो गया। पुलिस मोटरसाइकिल को लेकर थाने ले आई। सूत्रों की माने तो दोनों पक्षों के अमित कुमार तथा नानू कानून को ताख पर रखकर तथा पुलिस को चुनौती देकर काफी समय से अवैध रूप से सूखा नशा बेचने का काम करते हैं। इसी बात को लेकर दोनों के बीच विवाद हो गया।
दो पक्षों के बीच हुई मारपीट हुए कई राउंड फायरिंग
