भ्रष्टाचार की भेंट चढ़ा करोड़ों का नाला निर्माण, शुरू होने से पहले ही ध्वस्त — अधिकारियों और ठेकेदारों की मिलीभगत उजागर!

BULAND PARWAZ DIGITAL DESK BILARI……………..

बिलारी नगर पालिका का चार करोड़ का प्रोजेक्ट सवालों के घेरे में, घटिया निर्माण सामग्री से बनी दीवार भरभराकर गिरी

मुरादाबाद। भ्रष्टाचार के दलदल में डूबा विकास! बिलारी नगर पालिका क्षेत्र में करोड़ों की लागत से बन रहे नाले का हिस्सा निर्माणाधीन अवस्था में ही गिर गया। हादसे के बाद विभागीय गलियारों में हड़कंप मच गया है। बताया जा रहा है कि यह नाला शराब हट्टी के पास बन रहा था और इसका निर्माण करीब चार करोड़ रुपए की लागत से डूडा विभाग और नगर पालिका के तहत किया जा रहा था।

सूत्रों के अनुसार, सत्ताधारी पार्टी के एक बड़े नेता के भाई की ठेकेदारी में यह काम चल रहा था। मगर, निर्माण में जिस तरह की घटिया सामग्री इस्तेमाल की गई, उससे नाला पूरा होने से पहले ही धराशायी हो गया।

स्थानीय लोगों ने आरोप लगाया है कि पालिका अध्यक्ष और ठेकेदार की मिलीभगत से मानकों को ताक पर रखकर नालों में घटिया सीमेंट, रेत और सरिया लगाया जा रहा है। मौके पर देखने से साफ जाहिर होता है कि निर्माण में गुणवत्ता को दरकिनार किया गया है।

नगरवासियों का कहना है कि अगर यही हाल रहा तो बरसात में पूरा इलाका जलभराव से त्रस्त हो जाएगा। जनता का करोड़ों रुपए का पैसा सीधे भ्रष्टाचार की भेंट चढ़ गया।

वहीं विभागीय अधिकारी इस पूरे मामले में गोलमोल जवाब देते नजर आए। किसी ने ठेकेदार पर जिम्मेदारी थोप दी, तो किसी ने जांच का आश्वासन देकर पल्ला झाड़ लिया।

नगर में सवाल गूंज रहा है — जब नाला बनते ही गिर गया, तो बारिश में क्या बचेगा?
जनता पूछ रही है: आखिर कब रुकेगा ये भ्रष्टाचार का नाला?

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *