मुरादाबाद जिले में पिछले दो दिन से रुक-रुक कर हो रही तेज बरसात ने किसानों की कमर तोड़ दी है। लगातार हुई बारिश से खेतों में पानी भर गया है, जिससे धान की पककर तैयार फसल पूरी तरह बर्बाद हो गई है।
विकासखंड मुंढापांडे क्षेत्र के दर्जनभर से अधिक गांवों में किसानों की फसलें बरसात की चपेट में आ गईं। कई जगह खेतों में खड़ी फसलें गिर गईं तो कहीं कटकर रखी फसल सड़ने लगी है। किसानों का कहना है कि हाल ही में आई बाढ़ से उनकी फसलें पहले ही तबाह हो चुकी थीं, अब दो दिन की लगातार बरसात ने बाकी उम्मीद भी खत्म कर दी है।
किसानों ने बताया कि धान की फसल पूरी तरह तैयार थी, कटाई की तैयारी चल रही थी, लेकिन बारिश ने सब कुछ चौपट कर दिया। खेतों में पानी भरने से फसल गलने लगी है। किसान अब सरकार से आर्थिक सहायता की उम्मीद लगाए बैठे हैं।
किसानों ने प्रशासन से मुआवजे की मांग करते हुए कहा कि जब तक सरकार मदद नहीं करेगी, तब तक वे अगली फसल की तैयारी नहीं कर पाएंगे। पहले बाढ़, अब बारिश मुरादाबाद का किसान दोहरी मार झेलने को मजबूर।
