BULAND PARWAZ DIGITAL DESK MORADABAD
मुरादाबाद जनपद के कटघर थाना क्षेत्र के पचपेड़ा इलाके में सोमवार देर रात खून की होली खेली गई।
सिर्फ 17 साल का मासूम विनायक ठाकुर, जो भाजपा नेता अनुराग ठाकुर का भतीजा था, उसे कुछ नशे में धुत दरिंदों ने चाकुओं से गोदकर मौत के घाट उतार दिया।
देर रात हुई यह वारदात इतनी भयावह थी कि पूरे इलाके की रगें सुन्न पड़ गईं। सड़कें खून से लाल थीं, और लोगों के दिलों में बस एक ही सवाल गूंज रहा था — क्या इंसानियत मर चुकी है?
प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक, विनायक अपने घर के बाहर खड़ा था, तभी कुछ नशे में धुत युवक गली में हंगामा करने लगे।
विनायक ने जब उन्हें रोका, तो बदमाश आग बबूला हो गए और ताबड़तोड़ चाकुओं से वार कर दिए।
विनायक की चीखें रात के सन्नाटे को चीरती रहीं, लेकिन कोई आगे नहीं आया।
कुछ ही मिनटों में वह ज़मीन पर लहूलुहान गिर पड़ा।
परिजन उसे अस्पताल लेकर दौड़े, लेकिन डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया।
🔥 ठाकुर बिरादरी में आक्रोश — “क्या ठाकुर होना गुनाह है?”
यह पहली बार नहीं है जब पचपेड़ा की धरती किसी ठाकुर बेटे के खून से लाल हुई है।
इससे पहले कमल चौहान और शिवम ठाकुर की भी ऐसी ही हत्या की जा चुकी है।
अब तीसरे युवक विनायक ठाकुर की मौत ने पूरे ठाकुर समाज में आग लगा दी है।
लोग खुलकर कह रहे हैं — “कब तक हमारे बच्चों का खून सड़कों पर बहता रहेगा?”
इलाके में जबरदस्त तनाव है। पुलिस फोर्स तैनात कर दी गई है, लेकिन गुस्सा शांत होने का नाम नहीं ले रहा।
🚨 सियासी गलियारों में हड़कंप — भाजपा नेता का भतीजा निकला मृतक
विनायक ठाकुर, भाजपा के वरिष्ठ नेता अनुराग ठाकुर का भतीजा था।
इस वजह से यह मामला अब सियासी रूप से भी बेहद संवेदनशील हो गया है।
बीजेपी कार्यकर्ता और ठाकुर समाज के लोग अस्पताल और थाने के बाहर जमा हो गए।
लोगों का आरोप है कि पुलिस की लापरवाही और नशे के बढ़ते कारोबार ने मुरादाबाद को अपराधियों के हवाले कर दिया है।
कटघर से लेकर एसएसपी ऑफिस तक हड़कंप मचा हुआ है।
👮♂️ पुलिस फोर्स का जमावड़ा, अधिकारी मौके पर
घटना की जानकारी मिलते ही सीओ सिविल लाइन, एसपी सिटी कुमार रणविजय सिंह और एसएसपी खुद मौके पर पहुंचे।
आसपास के थानों की पुलिस फोर्स बुला ली गई।
शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है।
पुलिस ने बताया कि दो आरोपियों को हिरासत में लिया गया है, उनसे पूछताछ जारी है।
एसपी सिटी कुमार रणविजय सिंह ने बताया —
“दोनों आरोपी एक ही इलाके के हैं। किसी बात पर कहा-सुनी हुई और गाली-गलौज के बाद एक युवक ने चाकू से हमला कर दिया। इलाज के दौरान विनायक की मौत हो गई। बाकी नामजदों को भी हिरासत में लिया जा रहा है।”
💔 मां की चीख और शहर का सवाल — कब रुकेगा खून?
विनायक ठाकुर अपने माता-पिता की इकलौती संतान था।
घर में कोहराम मचा है।
विनायक की मां रोते हुए बस इतना कह पाई —
“मेरा बेटा तो सिर्फ सच बोल रहा था… किसी से झगड़ा नहीं किया… फिर क्यों मारा गया?”
