मुरादाबाद। बरेली में हुए हंगामे और पथराव की घटनाओं के बाद मुरादाबाद पुलिस पूरी तरह अलर्ट मोड में आ गई है। जिले में शांति-व्यवस्था बनाए रखने के लिए पुलिस प्रशासन लगातार पेट्रोलिंग और फ्लैगमार्च कर रहा है।
एसएसपी सतपाल अंतिल ने खुद पुलिस बल के साथ शहर के विभिन्न इलाकों में फ्लैगमार्च किया और हालात का जायजा लिया। अधिकारियों का कहना है कि किसी भी तरह की अफवाह या अशांति फैलाने वालों को बख्शा नहीं जाएगा। साथ ही लोगों से शांति बनाए रखने की अपील भी की गई है।
इसी क्रम में थाना मैनाठेर प्रभारी किरनपाल सिंह ने भी पुलिस टीम के साथ क्षेत्र में फ्लैगमार्च निकाला। इस दौरान उन्होंने दुकानदारों और स्थानीय लोगों से मुलाकात कर भरोसा दिलाया कि पुलिस पूरी तरह मुस्तैद है। थाना प्रभारी ने कहा कि गश्त और निगरानी लगातार जारी रहेगी, ताकि किसी भी तरह की गड़बड़ी होने से पहले ही उसे रोका जा सके।
पुलिस अधिकारियों का कहना है कि जिलेभर में जगह-जगह पुलिस बल की तैनाती बढ़ा दी गई है। संवेदनशील इलाकों पर विशेष निगरानी रखी जा रही है। स्वाट टीम और दंगा नियंत्रण बल को भी सक्रिय कर दिया गया है।
पुलिस प्रशासन ने साफ किया है कि सोशल मीडिया पर भड़काऊ पोस्ट डालने वालों के खिलाफ भी सख्त कार्रवाई होगी। आम जनता से अपील है कि किसी भी तरह की अफवाहों पर ध्यान न दें और किसी भी संदिग्ध गतिविधि की सूचना तुरंत पुलिस को दें।
