समाजवादी पार्टी के कद्दावर नेता और पूर्व मंत्री आजम खान करीब 23 महीने बाद जेल से रिहा हो गए। शनिवार को सीतापुर जेल से बाहर निकलते ही आजम खान का वही पुराना अंदाज़ दिखाई दिया। सफेद कुर्ता और काले चश्मे में कार में बैठकर बाहर निकले आजम खान ने हाथ हिलाकर समर्थकों का अभिवादन किया। इस दौरान जेल गेट पर समर्थकों में जबरदस्त जोश देखने को मिला।
आजम खान को लेने के लिए उनके दोनों बेटे अदीब और अब्दुल्ला आजम खान पहुंचे थे। जेल से बाहर आते ही पिता को कार में बिठाया गया और काफिला सीधे रामपुर के लिए रवाना हो गया।
गौरतलब है कि आजम खान को अब तक कुल 72 मामलों में जमानत मिल चुकी है। हाल ही में उन्हें क्वालिटी बार लैंड ग्रैब केस में राहत मिली थी। अक्टूबर 2023 से वह सीतापुर जेल में बंद थे।
अखिलेश यादव ने जताई खुशी
आजम खान की रिहाई पर समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव ने कहा—
“आजम खान को झूठे केस में फंसाया गया था। आज उनकी रिहाई हम सभी के लिए खुशी का दिन है। हमें उम्मीद है कि आने वाले समय में सभी केस खत्म होंगे। अन्य समाजवादी पार्टी के नेताओं पर लगे फर्जी मुकदमे भी खत्म होंगे। हम कोर्ट के फैसले का स्वागत करते हैं और सत्ता में आने पर सभी फर्जी मुकदमे वापस लेंगे।”
आजम खान की रिहाई के बाद यूपी की सियासत में एक बार फिर से हलचल तेज होना तय है।
72 केसों से मिली जमानत, 23 महीने बाद आजम खान को मिली आज़ादी
