ठाकुरद्वारा कोतवाली क्षेत्र से रिश्तों को कलंकित करने वाला मामला सामने आया है। एक कलयुगी पिता ने अपनी ही 15 वर्षीय बेटी को हवस का शिकार बनाकर गर्भवती कर दिया। तीन महीने तक लगातार यौन शोषण के बाद मामला उजागर हुआ। पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया।
पीड़िता ने पुलिस को बताया कि आरोपी पिता ने लगातार तीन महीने तक उसे अपनी हवस का शिकार बनाया। विरोध करने पर उसने मासूम बेटी और उसके सबसे छोटे भाई को जान से मारने की धमकी दी। डर के साये में नाबालिग चुप रही। जब बेटी गर्भवती हो गई, तब उसने मां को पूरी बात बताई।
पीड़िता की मां ने रविवार को ठाकुरद्वारा कोतवाली में शिकायत दर्ज कराई। महिला ने बताया कि आरोपी पिता ने पहले उसे तीन तलाक देकर घर से निकाल दिया और बच्चों को अपने पास रखा। इसके बाद उसने बेटी के साथ दुष्कर्म करना शुरू किया।
गिरफ्तारी के बाद कबूला जुर्म
पुलिस ने मंगलवार को आरोपी पिता को गिरफ्तार कर लिया। थाने में दरिंदे ने कहा—
“मैं हवस में अंधा हो गया था। मुझे सजा दो। मुझे जेल भेज दो।”ठाकुरद्वारा कोतवाली के थाना प्रभारी संजय कुमार पांचाल ने बताया कि नाबालिग का मेडिकल कराया गया है, जिसमें उसके गर्भवती होने की पुष्टि हुई है। पीड़िता का अल्ट्रासाउंड और अन्य जरूरी मेडिकल जांचें कराई जाएंगी।
आरोपी का डीएनए सैंपल भी लिया जाएगा। पुलिस का कहना है कि कोर्ट से आरोपी को सख्त से सख्त सजा दिलाने के लिए सभी कानूनी कदम उठाए जाएंगे।
हवस का अंधा पिता गिरफ्तार, 15 साल की बेटी को बनाया शिकार, प्रेग्नेंट होने पर खुला राज
