सम्भल में आयोजित कल्कि महोत्सव में पहुंचे कैबिनेट मंत्री संजय निषाद ने सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव पर तीखा हमला बोला और उन्हें नसीहत देते हुए कहा कि अखिलेश यादव भाड़े के पहलवानों को हटाकर अखाड़े के बाबा रखें, धर्म के जाल में न फंसें और सपा की विचारधारा का प्रचार करें।
संजय निषाद ने अखिलेश यादव पर सत्ता में रहते हुए दलितों और पिछड़ों का अपमान करने का आरोप लगाया। उन्होंने कहा कि आज दलित, पिछड़े और पीड़ित वर्ग एनडीए के साथ हैं। अखिलेश यादव पर निशाना साधते हुए उन्होंने कहा कि ये वही लोग हैं जो सत्ता में आते ही अंबेडकरवादी व्यवस्था बदलने लगते हैं, नाम बदलते हैं, मूर्तियां हटाते हैं, दलितों को दलदल में धकेलते हैं। सत्ता से बाहर होते हैं तो PDA याद आता है।
मंत्री ने मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री मोहन यादव द्वारा 27 प्रतिशत आरक्षण देने के फैसले का स्वागत किया और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी व मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की सराहना की। उन्होंने कहा कि मोदीजी ने पिछड़ा वर्ग आयोग बनाकर पिछड़ों को संरक्षण दिया, वहीं योगी सरकार ने पिछड़ों को चुनाव लड़ने का अधिकार सुप्रीम कोर्ट से दिलाया।
संजय निषाद ने साथ ही राष्ट्रपति से अपील की कि निषाद समाज को अनुसूचित जाति से निकालकर ओबीसी में शामिल न किया जाए, क्योंकि निषाद समाज का वास्तविक हित इसी में है।
