शरमीन खान मुरादाबाद
मुरादाबाद। थाना भगतपुर क्षेत्र के गांव बुढ़ानपुर में बुधवार को बड़ा हादसा हो गया। हाईटेंशन 11 केवीए लाइन पर कार्य कर रहे विद्युत विभाग के संविदा कर्मचारी को अचानक करंट लग गया। हादसे में युवक गंभीर रूप से झुलस गया। साथी कर्मचारियों ने आनन-फानन में उसे सरकारी अस्पताल में भर्ती कराया, जहां उसकी हालत नाजुक बनी हुई है। जानकारी के मुताबिक भगतपुर थाना क्षेत्र के गांव फतेहपुर निवासी 25 वर्षीय मुजफ्फर पुत्र कलुआ बुधवार दोपहर अलीगंज में हाईटेंशन लाइन पर काम कर रहा था। उसने शटडाउन ले रखा था, लेकिन अचानक लाइन में करंट दौड़ गया। तेज झटके की चपेट में आकर मुजफ्फर बुरी तरह झुलस गया और जोरदार धमाके के साथ जमीन पर जा गिरा। हादसे के बाद मौके पर अफरा-तफरी मच गई।
साथी कर्मचारी किसी तरह घायल को नीचे लाए और तुरंत राजकीय सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पहुंचाया। डॉक्टरों के अनुसार उसकी हालत बेहद गंभीर बनी हुई है और जरूरत पड़ने पर उसे रेफर भी किया जा सकता है। घटना के बाद ग्रामीणों ने विभागीय लापरवाही को जिम्मेदार ठहराया। उनका कहना है कि कर्मचारियों से बिना सुरक्षा उपकरणों (सेफ्टी किट, ग्लव्स, हेलमेट) के हाईटेंशन लाइन पर काम कराया जाता है। कई बार शटडाउन की प्रक्रिया सही से पूरी न होने पर इस तरह के हादसे होते हैं। ग्रामीणों का आरोप है कि विभाग कर्मचारियों और आम जनता की सुरक्षा के प्रति पूरी तरह लापरवाह है। वहीं अधिकारियों ने कहा कि पूरे मामले की जांच कराई जा रही है। दोषियों के खिलाफ कार्रवाई होगी। उन्होंने यह भी माना कि इस तरह की घटनाएं विभाग की छवि को धूमिल करती हैं और आगे से सुरक्षा मानकों को कड़ाई से लागू किया जाएगा।
लाइनमैन की हालत नाजुक
झुलसे हुए संविदा कर्मचारी मुजफ्फर की हालत लगातार गंभीर बनी हुई है। डॉक्टरों की टीम उसकी हर पल की स्थिति पर नजर रखे हुए है।


