
Mustafa Pasha
रसूलपुर हमीर गांव में झोलाछाप डॉक्टर के इलाज से एक बुज़ुर्ग की मौत हो गई। परिजनों ने डॉक्टर पर गंभीर आरोप लगाए हैं। घटना के बाद आरोपी डॉक्टर अस्पताल बंद कर मौके से फरार हो गया।
गांव के रहने वाले 65 वर्षीय बुज़ुर्ग की तबीयत अचानक बिगड़ने पर परिवारजन उन्हें पास ही के झोलाछाप डॉक्टर के पास ले गए। परिजनों का कहना है कि डॉक्टर ने बिना जांच के दवाइयाँ दीं, जिसके बाद बुज़ुर्ग की हालत और बिगड़ गई और थोड़ी ही देर में उनकी मौत हो गई।
मृतक का परिवार बेहद गरीब है। अचानक हुए इस हादसे से घर में मातम पसरा हुआ है। परिवारजन का कहना है कि आर्थिक तंगी के चलते वे बड़े अस्पताल में इलाज नहीं करा पाए और गांव के ही डॉक्टर पर भरोसा कर बैठे, लेकिन उसी इलाज ने उनकी जान ले ली।
