Report – Sharmeen Khan
लखनऊ। बसपा सुप्रीमो और पूर्व मुख्यमंत्री मायावती ने एक बार फिर गौतमबुद्ध पार्क को लेकर बड़ा बयान दिया है। मायावती ने ट्वीट करते हुए कहा कि गौतम बुद्ध पार्क बहुजन समाज के अनुयाइयों की आस्था और विश्वास का प्रमुख स्थल है। ऐसे में नगर निगम का यह निर्णय सराहनीय है कि सीनियर केयर सेंटर का निर्माण अब पार्क से हटाकर अन्य जगह किया जाएगा।
मायावती ने कहा कि बहुजन समाज से जुड़े ऐतिहासिक और आस्थावान स्थलों से किसी भी तरह का छेड़छाड़ उचित नहीं है। उन्होंने नगर निगम की कार्यवाही को स्वागत योग्य बताया और उम्मीद जताई कि प्रदेश सरकार भी आगे चलकर ऐसे ही फैसले लेगी, जिससे समाज में सामाजिक शांति, आपसी सद्भाव और भाईचारा और मजबूत हो सके।
पूर्व मुख्यमंत्री ने कहा कि प्रदेश में सौहार्द और भाईचारे की मिसाल कायम करना हर सरकार की जिम्मेदारी है। ऐसे में सरकार को चाहिए कि आस्था से जुड़े स्थानों पर कोई विवादित कदम न उठाए जाएं, बल्कि वहां लोगों की भावनाओं का सम्मान करते हुए फैसले किए जाएं। बसपा सुप्रीमो के इस बयान को लेकर राजनीतिक गलियारों में चर्चा तेज हो गई है। माना जा रहा है कि मायावती ने इस मुद्दे को उठाकर एक बार फिर अपने परंपरागत वोट बैंक को साधने की कोशिश की है।

