मुरादाबाद। थाना मझोला क्षेत्र के दिल्ली रोड स्थित अपेक्स हॉस्पिटल मंगलवार देर रात रणभूमि बन गया। यहां इलाज के दौरान 22 वर्षीय युवक रूप किशोर पुत्र राजवीर, निवासी धनारी स्टेशन, थाना धनारी, जनपद सम्भल की मौत हो गई। मौत की खबर मिलते ही परिजनों का गुस्सा फूट पड़ा और अस्पताल परिसर में जमकर हंगामा और नारेबाजी हुई।
परिजनों का आरोप है कि डॉक्टरों ने गंभीर लापरवाही बरती। सही समय पर इलाज और दवा न मिलने से युवक ने दम तोड़ा। उनका कहना है कि बीमारी को गंभीरता से न लेने और लापरवाह रवैये के चलते ही अस्पताल में मौत हुई।
हंगामे की सूचना पर पुलिस मौके पर
घटना की जानकारी मिलते ही थाना मझोला पुलिस भारी फोर्स के साथ मौके पर पहुंची। काफी मशक्कत और समझाने-बुझाने के बाद पुलिस ने परिजनों को शांत कराया। युवक के शव का पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया।
परिजनों ने साफ आरोप लगाया कि जानबूझकर डॉक्टरों ने लापरवाही की और यही मौत की वजह बनी। उनकी मांग है कि पूरे मामले की गहन जांच हो और दोषी डॉक्टरों पर सख्त कार्रवाई की जाए। पुलिस अधिकारियों का कहना है कि शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है। रिपोर्ट आने के बाद ही मौत का कारण स्पष्ट हो सकेगा। फिलहाल अग्रिम वैधानिक कार्रवाई की जा रही है। स्थिति सामान्य है, लेकिन तनाव अब भी महसूस किया जा रहा है।
बड़ा सवाल
इलाज के नाम पर हुई इस मौत ने एक बार फिर से प्राइवेट अस्पतालों की कार्यप्रणाली और स्वास्थ्य सुविधाओं की पोल खोल दी है। बड़ा सवाल यही है कि,
क्या इस मौत के बाद जिम्मेदारों पर कार्रवाई होगी?
या यह मामला भी हमेशा की तरह ठंडे बस्ते में चला जाएगा?
अपेक्स हॉस्पिटल पर बवाल : इलाज के दौरान युवक की मौत,परिजनों ने लगाया डॉक्टरों पर लापरवाही का आरोप, पुलिस ने हालात संभाले
