SAMBHAL Report
संभल। समाजवादी पार्टी के राज्यसभा सांसद जावेद अली खां ने उत्तर प्रदेश की योगी आदित्यनाथ सरकार पर तीखा हमला बोला है। उन्होंने कहा कि बीजेपी सरकार कानून व्यवस्था के नाम पर केवल दिखावा कर रही है और “बुलडोजर” को राजनीतिक प्रचार का हथियार बना लिया गया है।
सपा सांसद ने आरोप लगाया कि प्रदेश में सरकार जानबूझकर साम्प्रदायिक तनाव को बढ़ावा दे रही है, ताकि जनता की असली समस्याओं जैसे बेरोजगारी, महंगाई, शिक्षा और स्वास्थ्य से ध्यान हटाया जा सके। उन्होंने कहा कि हाल में बहराइच, सम्भल, कानपुर और बरेली जैसी जगहों पर हुई घटनाएं बीजेपी की सोची-समझी रणनीति का हिस्सा हैं, जिनका उद्देश्य समाज में विभाजन पैदा करना है।
जावेद अली खां ने कहा कि जनता अब बीजेपी की नीतियों से ऊब चुकी है और बदलाव चाहती है। उन्होंने विश्वास जताया कि 2027 के विधानसभा चुनाव में जनता नफरत और भय की राजनीति को नकारकर विकास और भाईचारे के मुद्दों पर मतदान करेगी।
