BULAND PARWAZ DIGITAL
आधा दर्जन से अधिक लोग गंभीर घायल, तनाव के बीच भारी पुलिस बल तैनात
मुरादाबाद। जिले के कुंदरकी थाना क्षेत्र के ढकिया जुम्मा गांव में शनिवार सुबह ज़मीन विवाद ने खूनी रूप ले लिया।
मेढ़ को लेकर चल रहा पुराना विवाद अचानक हिंसक झड़प में बदल गया। देखते ही देखते दोनों ओर से लाठी-डंडे और असलहे चलने लगे।
गोलियों की आवाज़ से पूरा गांव दहल उठा। घटना सुबह करीब 10:30 बजे की बताई जा रही है।
सूत्रों के अनुसार, खेत की सीमांकन रेखा (मेढ़) को लेकर दो परिवारों के बीच लंबे समय से विवाद चल रहा था।
शनिवार को जब एक पक्ष खेत पर काम करने पहुंचा, तो दूसरा पक्ष वहां पहुंचकर विरोध करने लगा। मामूली कहासुनी ने देखते ही देखते हिंसक रूप ले लिया, और दोनों ओर से दर्जनों लोग लाठी-डंडे, फरसे और असलहे लेकर आमने-सामने आ गए।
गोलियों की तड़तड़ाहट से पूरा गांव गूंज उठा।
इस गोलीकांड में आधा दर्जन से अधिक लोग गंभीर रूप से घायल हो गए, जिनमें कुछ की हालत नाज़ुक बताई जा रही है।
घायलों को पहले स्थानीय अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां से कई को जिला अस्पताल रेफर किया गया है।
इस दौरान झगड़े और गोलीबारी का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो गया । वायरल वीडियो सामने आने के बाद पुलिस प्रशासन में हड़कंप मच गया। सूचना मिलते ही कुंदरकी थाना पुलिस भारी फोर्स के साथ मौके पर पहुंची और बड़ी मशक्कत के बाद स्थिति पर काबू पाया। तनाव को देखते हुए पूरे गांव को छावनी में तब्दील कर दिया गया है। क्षेत्राधिकारी और थाना प्रभारी लगातार मौके पर डटे हुए हैं ताकि किसी भी अप्रिय घटना को रोका जा सके।
थाना कुंदरकी प्रभारी जसपाल सिंह ग्वाल ने बताया —
“घटना में दोनों पक्षों से पूछताछ की जा रही है। तहरीर प्राप्त कर पांच लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया जा रहा है।
हमारी टीम लगातार आरोपियों की तलाश में जुटी है, जल्द ही गिरफ्तारी की जाएगी।”
फिलहाल गांव में तनाव का माहौल बना हुआ है।
पुलिस पूरे मामले की जांच में जुटी है कि गोली किसने चलाई और किन हथियारों का इस्तेमाल किया गया।
प्रशासन का दावा है कि स्थिति नियंत्रण में है, लेकिन गांव वालों में अब भी दहशत बनी हुई है।
