गांगन नदी में नहाते समय युवक डूबकर लापता
मुरादाबाद – गांगन नदी में नहाते समय युवक डूबकर लापता
कुंदरकी थाना क्षेत्र के गांव फरहेदी कलां में गांगन नदी में नहाते समय एक युवक डूब गया। गांव के रहने वाले नरेंद्र ठाकुर पुत्र विजन ठाकुर अपने साथियों के साथ शाम के समय नदी में नहाने गया था। नहाते वक्त वह अचानक गहरे पानी में चला गया और बाहर नहीं निकल सका। घटना की जानकारी मिलते ही गांव के लोग मौके पर पहुंच गए और नदी किनारे भीड़ लग गई। सूचना पर पुलिस भी पहुंची और गोताखोरों की मदद से युवक की तलाश शुरू कर दी गई। देर रात तक युवक का कोई सुराग नहीं मिल सका था।
इधर, हादसे की खबर मिलते ही परिजनों में कोहराम मच गया। माता-पिता और परिजन रो-रोकर बेहाल हैं। गांव में शोक का माहौल है।
ग्रामीणों का कहना है कि गांगन नदी में नहाने के दौरान सुरक्षा के इंतजाम नहीं होते, जिससे इस तरह की घटनाएं समय-समय पर होती रहती हैं। लोगों ने प्रशासन से नदी किनारे सुरक्षा व्यवस्था कराने की मांग की है।
