भारत–पाक मैच पर पूर्व सांसद एसटी हसन का बड़ा बयान

एशिया कप में भारत–पाकिस्तान का मैच होना है, लेकिन इसको लेकर मुरादाबाद के पूर्व सपा सांसद एसटी हसन ने कड़ा विरोध जताया है। उनका कहना है कि जिस देश के आतंकियों ने हमारी बहनों–बेटियों का सिंदूर उजाड़ा, उस मुल्क से क्रिकेट खेलना शहीदों के परिवारों का अपमान होगा। एसटी हसन ने कहा कि पहलगाम हमले ने पूरे देश को हिला कर रख दिया था। ऐसे हालात में पाकिस्तान से दोस्ती का दिखावा करके क्रिकेट खेलना ठीक नहीं है। उन्होंने साफ कहा कि पाकिस्तान और भारत की इंटेलिजेंस एजेंसियां मिलकर आतंकियों के ठिकानों को खत्म करें और पाकिस्तान पहले लिखित वादा करे कि उसकी तरफ से दोबारा हमला नहीं होगा, तभी इस तरह का मैच खेला जाए।
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर भी उन्होंने सवाल उठाए। एसटी हसन ने कहा कि ट्रंप के कहने पर सीजफायर कर दिया गया और जनता को यह तक नहीं बताया कि क्यों किया गया। उन्होंने ऑपरेशन सिंदूर नाम पर भी ऐतराज जताते हुए कहा कि यह देश की बेटियों का अपमान है। प्रधानमंत्री मोदी की मां को लेकर भी एसटी हसन ने तंज कसा कहा कि जब दिल चाहे भाबुक होकर दिखा देते हैं जनता अब सब जानती है।

रिपोर्ट :- शरमीन खान

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *