मुरादाबाद। मुख्य विकास अधिकारी सुश्री मृणाली अविनाश जोशी की अध्यक्षता में विकास भवन सभागार में उद्योग विभाग, आईटीआई, श्रम विभाग, उत्तर प्रदेश कौशल विकास मिशन एवं सेवायोजन विभाग की विभिन्न योजनाओं की प्रगति की समीक्षा बैठक आयोजित की गई।
बैठक में उद्योग विभाग की सीएम युवा उद्यमी विकास अभियान योजना की प्रगति पर विशेष चर्चा हुई। संयुक्त आयुक्त उद्योग ने बताया कि योजना के तहत बैंकों को भेजे गए 4675 आवेदनों के सापेक्ष वित्तीय वर्ष के नौ माह बीतने के बाद भी केवल 1663 आवेदनों को स्वीकृति और 1549 पर ही ऋण वितरण हो पाया है। जनपद को आवंटित 2900 के लक्ष्य के मुकाबले यह मात्र 53 प्रतिशत प्रगति है। समीक्षा में विभिन्न बैंकों की प्रगति सामने आई, जिसमें उत्तर प्रदेश ग्रामीण बैंक 53 प्रतिशत, यूको बैंक 48 प्रतिशत, केनरा बैंक 44 प्रतिशत, पंजाब नेशनल बैंक 32 प्रतिशत, बैंक ऑफ बड़ौदा 29 प्रतिशत और भारतीय स्टेट बैंक 27 प्रतिशत पर ही सीमित पाए गए। बैठक में मौजूद बैंक प्रतिनिधियों ने जनवरी माह में स्वीकृति व वितरण बढ़ाने का आश्वासन दिया। वहीं बैंक ऑफ इंडिया ने दूरभाष पर 12 स्वीकृति और 3 वितरण कराने की सहमति जताई। समस्त अनुसूचित बैंकों ने 31 जनवरी तक लक्ष्य के सापेक्ष 80 प्रतिशत उपलब्धि सुनिश्चित करने का आश्वासन दिया। सीडीओ ने स्पष्ट निर्देश दिए कि जनवरी माह में हर हाल में 80 प्रतिशत लक्ष्य पूरा किया जाए, अन्यथा संबंधित बैंकों के उच्चाधिकारियों को अवगत कराया जाएगा।
