BULAND PARWAZ NEWS DIGITAL DESK…
कुंदरकी – शुक्रवार को आज़ाद समाज पार्टी कांशीराम के जिला कार्यालय डींगरपुर में युवा मोर्चा द्वारा संगठन विस्तार का कार्यक्रम आयोजित किया गया। इस दौरान जनाब मोहम्मद कमाल को विधानसभा कुंदरकी का महामंत्री नियुक्त किया गया।
कार्यक्रम के दौरान बड़ी संख्या में युवाओं ने पार्टी की नीतियों से प्रभावित होकर आज़ाद समाज पार्टी की सदस्यता ग्रहण की।
इस मौके पर रब्बानी पाशा (मंडल उपाध्यक्ष, युवा मोर्चा), मुनाफ अली (जिला अध्यक्ष, युवा मोर्चा मुरादाबाद), नवाजिश पाशा, निज़ाम भाई (जिला कोषाध्यक्ष), आरेफ़ीन अली (जिला प्रभारी) सहित युवा मोर्चा की पूरी टीम मौजूद रही,कार्यक्रम में वक्ताओं ने संगठन को मज़बूत करने और युवाओं को जोड़ने पर ज़ोर दिया।
