हिंदू कॉलेज के बाहर छात्र पर पेट्रोल डालकर आगजनी

परीक्षा देकर निकले बीकॉम छात्र की हालत गंभीर, दो छात्रों पर आरोप

BULAND PARWAZ NEWS DIGITAL DESK

मुरादाबाद। हिंदू कॉलेज परिसर के बाहर बुधवार को एक सनसनीखेज और दिल दहला देने वाली घटना सामने आई। परीक्षा देकर बाहर निकल रहे एक छात्र पर दो युवकों ने पेट्रोल डालकर आग लगा दी। अचानक हुई इस वारदात से कॉलेज परिसर और आसपास के इलाके में अफरा-तफरी मच गई।
आगजनी की घटना में छात्र गंभीर रूप से झुलस गया। मौके पर मौजूद छात्रों और राहगीरों ने तत्परता दिखाते हुए किसी तरह आग बुझाई और घायल छात्र को तुरंत दिल्ली रोड स्थित एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया। हालत नाजुक होने पर डॉक्टरों ने उसे जिला अस्पताल रेफर कर दिया, जहां उसका इलाज जारी है। घायल छात्र की पहचान फ़रहाद अली पुत्र नवाब के रूप में हुई है। वह हरथला सब्जी मंडी क्षेत्र का निवासी है और हिंदू कॉलेज में बीकॉम प्रथम सेमेस्टर का छात्र बताया गया है। जानकारी के अनुसार परीक्षा समाप्त होने के बाद जैसे ही वह कॉलेज परिसर से बाहर निकला, पीछे से आए दो युवकों ने उस पर ज्वलनशील पदार्थ डालकर आग लगा दी। बताया जा रहा है कि हमले में शामिल एक आरोपी अनुराग है, जो हिंदू कॉलेज में बीए तृतीय सेमेस्टर का छात्र है, जबकि दूसरा युवक आयुष बताया जा रहा है। घटना के पीछे की वजह फिलहाल स्पष्ट नहीं हो सकी है।
सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और घटनास्थल का निरीक्षण कर जांच शुरू कर दी है। पुलिस आरोपियों की तलाश में जुटी है और पूरे मामले की गंभीरता से पड़ताल की जा रही है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *