नैनीताल से दिल्ली जाते वक्त पाकबड़ा में होटल पर रुके,
बिहार के कारीगरों से की बातचीत, सेल्फी लेने उमड़ी भीड़
नैनीताल से दिल्ली के सफर पर निकले बिहार के पूर्व उपमुख्यमंत्री और राष्ट्रीय जनता दल (आरजेडी) के नेता तेजस्वी यादव ने मुरादाबाद में अचानक रुककर लोगों को चौंका दिया। तेजस्वी यादव पाकबड़ा क्षेत्र में हाईवे किनारे स्थित एक प्रसिद्ध चिकन बिरयानी होटल पर पहुंचे, जहां उन्होंने बिना किसी तामझाम के आम लोगों के बीच बैठकर भोजन किया। इस दौरान तेजस्वी यादव ने होटल में काम कर रहे कारीगरों से बातचीत की और उनके हालचाल जाने। खास बात यह रही कि वहां काम करने वाले कई कारीगर बिहार के ही रहने वाले थे, जिनसे तेजस्वी ने उनके काम-काज और जीवन से जुड़ी बातें साझा कीं। जैसे ही यह खबर फैली कि बिहार के पूर्व उपमुख्यमंत्री होटल पर मौजूद हैं, मौके पर लोगों की भारी भीड़ जुट गई। तेजस्वी यादव के साथ सेल्फी लेने की होड़ मच गई। स्थिति को देखते हुए पुलिस भी मौके पर पहुंची और सुरक्षा व्यवस्था संभाली।
इस दौरान अहमद पठान, अर्श अंसारी, एजाजुल चौधरी, इरफान अंसारी, रईसउद्दीन और सरजात हुसैन सहित कई लोग मौजूद रहे। तेजस्वी यादव का यह सादगी भरा अंदाज लोगों के बीच चर्चा का विषय बना रहा।

