भीषण ठंड का कहर: मुरादाबाद में कक्षा 8 तक के सभी स्कूल 14 जनवरी तक बंद

BULAND PARWAZ NEWS DIGITAL DESK

शीतलहर और घने कोहरे को देखते हुए जिला प्रशासन का बड़ा फैसला, आदेश उल्लंघन पर होगी कार्रवाई

मुरादाबाद।जिले में लगातार पड़ रही भीषण ठंड, शीतलहर और घने कोहरे के मद्देनज़र जिला प्रशासन ने कड़ा कदम उठाया है। मुरादाबाद में नर्सरी से कक्षा 8 तक के सभी विद्यालय 14 जनवरी 2026 तक बंद रहेंगे।जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी मुरादाबाद द्वारा जारी आदेश के अनुसार, यह निर्णय उत्तर प्रदेश बेसिक शिक्षा परिषद, प्रयागराज के निर्देशों के क्रम में लिया गया है। आदेश में स्पष्ट किया गया है कि अत्यधिक ठंड और कोहरे के कारण बच्चों के स्वास्थ्य पर प्रतिकूल प्रभाव पड़ सकता है, जिसे देखते हुए एहतियातन यह व्यवस्था की गई है।यह आदेश सरकारी, सहायता प्राप्त, मान्यता प्राप्त, परिषदीय, सीबीएसई, आईसीएसई तथा मदरसा बोर्ड से संचालित सभी विद्यालयों पर समान रूप से लागू होगा। इस अवधि में नर्सरी से कक्षा 8 तक सभी प्रकार का शिक्षण कार्य पूरी तरह स्थगित रहेगा।जिला प्रशासन ने सभी संबंधित अधिकारियों और विद्यालय प्रबंधन को आदेश का कड़ाई से अनुपालन सुनिश्चित कराने के निर्देश दिए हैं। साथ ही चेतावनी दी गई है कि आदेश का उल्लंघन करने वाले स्कूलों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी।वहीं, जिला सूचना अधिकारी को आदेश की जानकारी व्यापक स्तर पर जनसामान्य तक पहुंचाने के निर्देश दिए गए हैं, ताकि अभिभावकों और छात्रों को किसी भी प्रकार की असमंजस की स्थिति न बने।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *