मुरादाबाद। मुंडापांडे ब्लॉक क्षेत्र में शुक्रवार को उस समय राजनीतिक हलचल तेज हो गई, जब प्रदेश अध्यक्ष पंकज चौधरी के दिल्ली प्रवास के दौरान दलपतपुर–अलीगंज मार्ग पर उनका भव्य स्वागत किया गया। उत्तराखंड के रामनगर से दिल्ली जाते समय मौलागढ़ हाईवे स्थित मौलागढ़ में विधायक ठाकुर रामवीर सिंह ने अपने कार्यकर्ताओं के साथ फूल-मालाओं से प्रदेश अध्यक्ष का अभिनंदन किया।
स्वागत समारोह में बड़ी संख्या में समर्थक जुटे, जिन्होंने प्रदेश अध्यक्ष के पक्ष में उत्साहपूर्वक नारे लगाए। इस अवसर पर मुरादाबाद महानगर अध्यक्ष विनोद अग्रवाल तथा चंदौसी से परमेश्वर लाल सैनी ने भी पंकज चौधरी को माला पहनाकर स्वागत किया।
कार्यक्रम में मुंडा पांडे ब्लॉक प्रमुख नवदीप यादव, क्षत्रिय महासभा के जिला अध्यक्ष रणजीत सिंह, ठाकुर जय सिंह, सतीश कुमार प्रजापति, अंकित कुमार, नजर अली, रूपचंद प्रजापति, रोहित कुमार सिंह सहित अनेक प्रमुख कार्यकर्ता व स्थानीय नेता मौजूद रहे। आयोजन ने क्षेत्र में संगठनात्मक मजबूती और जनसमर्थन का संदेश दिया।
भाजपा प्रदेश अध्यक्ष पंकज चौधरी का भव्य स्वागत, मौलागढ़ में जुटा जनसमर्थन
