मुरादाबाद। भोजपुर थाना क्षेत्र के बिजना चक बेगमपुर रेलवे अंडरपास के पास बुधवार को दर्दनाक हादसा हो गया। खेत में बथुआ काटने जा रही दो सगी बहनें रेलवे पटरी पार करते समय ट्रेन की चपेट में आ गईं, जिससे दोनों की मौके पर ही मौत हो गई। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, दोनों बहनें पटरी पार कर खेत की ओर जा रही थीं, तभी अचानक तेज रफ्तार ट्रेन आ गई। ट्रेन की टक्कर से दोनों बहनें नीचे गिर गईं और कटकर गंभीर रूप से घायल हो गईं, जिससे उनकी मौके पर ही मृत्यु हो गई। मृतक बहनों में एक की उम्र 18 वर्ष जबकि दूसरी की उम्र 15 वर्ष बताई जा रही है। घटना की सूचना मिलते ही भोजपुर थाना पुलिस मौके पर पहुंची और दोनों शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।
हादसे के बाद क्षेत्र में शोक की लहर दौड़ गई है। पुलिस मामले की जांच में जुटी हुई है।
खेत में बथुआ काटने जा रहीं दो सगी बहनों की ट्रेन से कटकर मौत
