सिरसी फाटक पर लापरवाही से हुआ हादसा, कार बुरी तरह क्षतिग्रस्त
संभल। सिरसी फाटक के पास तेज रफ्तार रोडवेज बस चालक की लापरवाही से हादसा हो गया। पीछे से आई रोडवेज बस ने एक आर्टिका कार को जोरदार टक्कर मार दी, जिससे कार सवार युवक घायल हो गया और वाहन बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया। कार चालक तौफीक ने बताया कि वह संभल से अपने घर असमोली की ओर आर्टिका कार से जा रहा था। इसी दौरान सिरसी फाटक के पास पीछे से तेज रफ्तार में आ रही रोडवेज बस के चालक ने लापरवाही से वाहन चलाते हुए कार में टक्कर मार दी। हादसे में कार चालक को भी हल्की चोटें आई हैं।
घटना के बाद युवक रोडवेज बस को नागलिया अड्डे पर पकड़ लाया और पूरे मामले की सूचना थाने में दी। पुलिस ने तहरीर के आधार पर मामले की जांच शुरू कर दी है।


