मो.आज़म राणा कुंदरकी (मुरादाबाद )
कुंदरकी- विकास खंड के गांव जैतपुर पट्टी में बुधवार को राशन कोटे के चयन को लेकर प्रस्ताव प्रक्रिया कड़ी पुलिस व प्रशासनिक निगरानी में सफलतापूर्वक पूरी की गई। कार्यक्रम का आयोजन पंचायत भवन में किया गया, जहां सुबह से ही ग्रामीणों की सक्रिय भागीदारी देखने को मिली। प्रशासनिक अधिकारियों की मौजूदगी में पूरी प्रक्रिया पारदर्शी और शांतिपूर्ण ढंग से संपन्न हुई। सुरक्षा के मद्देनज़र पर्याप्त पुलिस बल तैनात रहा, जिससे किसी प्रकार की अव्यवस्था या विवाद की स्थिति उत्पन्न नहीं हुई। मतदान निर्धारित समय पर शुरू होकर तय समय पर समाप्त कराया गया। बीओ विनीत कुमार ने जानकारी दी कि राशन कोटे के लिए कुल दो प्रत्याशियों ने आवेदन किया था। मतदान के बाद मतगणना कराई गई, जिसमें शाकरा बी को ग्रामीणों का भरपूर समर्थन मिला। एडीओ आईएसबी कमर अब्बास के अनुसार शाकरा बी ने 321 मत प्राप्त किए और अपने निकटतम प्रतिद्वंद्वी को 22 मतों से पराजित कर जीत दर्ज की। प्रस्ताव प्रक्रिया के शांतिपूर्ण संपन्न होने पर ग्रामीणों ने प्रशासन और पुलिस व्यवस्था की सराहना की।
